आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्टूबर को होने वाले मैच से करीब 24 घंटे पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे. हार्दिक पंड्या के बिना जहां रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के बीच प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर टेंशन जारी है. इसी बीच इशान किशन और सूर्यकुमार यादव से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
इशान किशन और सूर्यकुमार को लगी चोट
धर्मशाला में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि इशान किशन को जहां मधुमक्खी ने डंक मारा. वहीं सूर्यकुमार यादव को चोट आ गई है. वह भारत के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी उनके सीधे हाथ की कलाई में चोट आ गई और वह इसमें पट्टी बांधकर मुस्कुराते हुए ट्रेनिंग से बाहर आ गए.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
विजयी अभियान जारी रखना चाहेगा भारत
इस तरह इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लेकर जहां बुरी अपडेट सामने आई है. वहीं टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या पहले से ही न्यूजींलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं. अब भारतीय फैन और टीम इंडिया का मैनेजमेंट यही चाहेगा कि सूर्यकुमार और इशान किशन की इंजरी ज्यादा गंभीर न हो, जिससे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चयन के लिए खुद को उपलब्ध कर सके. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में विजयी अभियान जारी है और अभी तक वह अपने चार में से सभी चार मैच जीत चुकी है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-