World Cup 2023: विराट कोहली और नवीन उल हक की यारी, गौतम गंभीर बोले- चिढ़ाने की जरूरत नहीं है

कुछ महीने पहले आईपीएल में गौतम गंभीर और नवीन उल हक मैदान पर विराट कोहली से भिड़ गए थे. मैदान पर तो मामला शांत हो गया था, मगर सोशल मीडिया पर नवीन ने मामला शांत होने नहीं दिया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

 गौतम गंभीर का रिएक्‍शन वायरल

गौतम गंभीर का रिएक्‍शन वायरल

Highlights:

कोहली और नवीन के बीच दोस्‍तीगंभीर का रिएक्‍शन वायरल

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच लड़ाई खत्‍म हो गई है. दोनों के बीच सुलह हो गई है. भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज कोहली और अफगानिस्‍तान बॉलर नवीन के बीच सिर्फ सुलह ही नहीं  हुई, बल्कि दोनों के बीच दोस्‍ती हो गई है. वर्ल्‍ड कप के 9वें मैच में नवीन कोहली से हाथ मिलाते हुए नजर आए. कोहली ने भी उनकी आईपीइएल वाली गलती को भूलकर उन्‍हें गले लगाया. दोनों साथ में हंसते हुए भी नजर आए. उनकी इस यारी के बीच गौतम गंभीर का एक बयान वायरल होने लगा. उस दौरान गंभीर कमेंट्री कर रहे थे.

 

गंभीर ने कहा कि प्‍लेयर्स के बीच झगड़ा सिर्फ मैदान पर होता है, उसके बाहर नहीं. उन्‍होंने कहा कि हर खिलाड़ी का फर्ज है कि वो अपनी टीम, इज्‍जत और जीत के लिए लड़े. फिर चाहे वो कोई भी प्‍लेयर हो.  गंभीर ने आगे कहा कि वो दर्शकों को कहना चाहते हैं कि किसी प्‍लेयर को चिढ़ाने या फिर उसे अलग-अलग नाम से बुलाने की जरूरत नहीं है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

बीच मैदान पर लड़ाई 

 

दरअसल कोहली, नवीन और गंभीर का मामला आईपीएल के दौरान का है. नवीन लखनऊ सुपर जाययंट्स की तरफ से कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरे थे. गंभीर लखनऊ के मेंटॉर थे. मैच के बाद मैदान पर गंभीर और कोहली के बीच बहस हो गई थी. नवीन की भी कोहली से बहस हुई थी. तीनों के बीच मामला गरमा गया. साथी प्‍लेयर्स ने उस वक्‍त तो मामला शांत करवा दिया, मगर नवीन की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने इस मामले को ठंडा होने ही नहीं दिया. 

 

कोहली ने दिया नवीन का साथ

 

इतना ही नहीं इसके बाद तो गंभीर और नवीन को भी फैंस कोहली के नाम से ट्रोल करने लगे. उस बवाल के बाद अब नवीन कोहली के सामने उतरे. नवीन और कोहली जब मैदान पर थे, तो फैंस ने अफगान गेंदबाज को कोहली के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की, मगर भारतीय स्‍टार ने उनसे ऐसा ना करने की अपील की. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share