World Cup 2023 : श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, RCB स्टार और मैच विनर गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर!

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रीलंकाई टीम के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के बाहर होने की बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटकावानिंदु हसरंगा हो सकते हैं बाहरश्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे वानिंदु हसरंगा

भारत में अगले महीने पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. श्रीलंकाई टीम के धाकड़ लेग स्पिनर स्पिनर और आईपीएल में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के वर्ल्ड कप से बाहर होने की बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार हसरंगा (Wanindu Hasaranga Ruled Out from World Cup Report) अब वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक अपडेट नहीं दी है.

 

हसरंगा की चोट बनी काल 


हसरंगा हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका में खेली जाने वाली लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. हसरंगा की हैमस्ट्रिंग में इंजरी है. जिसके चलते वह एशिया कप 2023 में भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. अब श्रीलंका बोर्ड के पास हसरंगा के रिप्लेसमेंट का ऐलान करने के लिए 28 सितंबर तक का समय है, क्योंकि श्रीलंका बोर्ड ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. जिसकी अंतिम तारीख 28 सितंबर निर्धारित की गई है. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 वाली श्रीलंकाई टीम में अब हसरंगा का नाम नहीं होगा.

 

67 वनडे विकेट ले चुके हैं हसरंगा 


हसरंगा श्रीलंका के स्पिन विभाग में प्रमुख गेंदबाजों में शुमार हैं. वह श्रीलंका के लिए अभी तक 48 वनडे मैचों में 67 विकेट जबकि चार टेस्ट मैचों में चार विकेट और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 91 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि आईपीएल में अभी तक हसरंगा 26 मैचों में 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करेगा और उसके बाद सभी खिलाड़ी भारत के लिए रवाना होंगे. वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का पहला मैच सात अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर जमकर बरसाए गोल, 16-0 से रौंदकर किया धमाकेदार आगाज

Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share