AUS v SA, World Cup 2023: भारत से हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में उठापटक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 प्‍लेयर्स को कर दिया बाहर

ऑस्‍ट्रेलिया को पिछले मैच में भारत के हाथों करारी हार मिली थी. रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए.

Profile

SportsTak

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता

भारत के हाथों पिछले मुकाबले में करारी हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में उठापटक हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के 10वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 बड़े बदलाव किए. टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और फिर टीम में 2 बदलाव के बारे में बताया. कैमरन ग्रीन और एलेक्‍स कैरी को बाहर कर दिया गया. उनकी जगह स्‍टोइनिस और इंग्लिस की वापसी हुई है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. तबरेज शम्‍सी की वापसी हुई है. 

 

कमिंस ने कहा कि विकेट में थोड़ी नमी मिल सकती है. उन्‍होंने भारत के खिलाफ मिली हार पर कहा उस मुकाबले में उन्‍होंने थोड़े रन कम बनाए थे, मगर जिस तरह से गेंदबाजी हुई, उससे वो खुश हैं. कमिंस ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शानदार की. साउथ अफ्रीकी टीम हमेशाा एक चुनौती होती है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 

 

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच

 

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों का ही इस वर्ल्‍ड कप में ये दूसरा मैच है. ऑस्‍ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी. भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाई थी. पूरी टीम ही 199 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसने श्रीलंका पर 102 रन से बड़ी जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्डतोड़ 428 रन का स्‍कोर खड़ा कर दिया था. 

 

 

साउथ अफ्रीका  की प्‍लेइंग इलेवन:  क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावूमा, रासी वान दुसान, एडेन मार्करम, हेनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एगिडी और तबरेज शम्‍सी

 

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन:  डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, मार्कस स्‍टोइनिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क, एडम जम्‍पा, जॉश हेजलवुड

 

ये भी पढ़ें :- 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share