इंग्लैंड की टीम आखिरकार अपने रंग में लौट आई है. वर्ल्ड कप 2023 में उसका खाता खुल गया. बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की. इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से बड़े अंतर से हराया. इससे पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराकर उसकी नेट रनरेट का समीकरण भी बिगाड़ दिया था. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो डेविड मलान रहे, जिन्होंने 140 रन की कमाल की पारी खेली. वहीं जो रूट ने 82 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
टॉस बांग्लादेश ने जीता और उसने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मगर उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो इस तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जैसे वो बड़ी चुनौती का सामना करने से पहले तैयारी कर रहे हैं. मलान ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए. मलान के अलावा सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 52 रन और रूट ने 82 रन बनाए. एक सेंचुरी और दो फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए. मेहदी हसन ने 71 रन पर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
227 रन पर ऑलआउट
365 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. बांग्लादेश ने अपने 4 विकेट महज 49 रन पर गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभालने की कोशिश की. लिटन ने 76 रन बनाए, जबकि रहीम ने 51 रन बनाए. तौहीद ने 39 रन बनाकर इंग्लैंड को चुनौती देने की कोशिश की, मगर टारगेट बड़ा होने के कारण वो बांग्लादेश को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए. बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: