जॉस बटलर (Jos Buttler) की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में 5 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के हाथों मिली 8 विकेट से हार के बाद बटलर की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बाहर होने का भी काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए थी, मगर इंग्लिश टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में फ्लॉप रही.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंका ने इस टारगेट को 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर भी हासिल कर लिया. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बतौर प्लेयर भी बटलर फ्लॉप रहे. उनका एवरेज महज 19 का ही रहा.
मैच गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने अपनी लीडरशिप क्वालिटी पर भरोसा जताया. उन्होंने स्वीकार किया कि कप्तान के रूप में उनकी भूमिका को लेकर आखिरी फैसला बोर्ड पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि बतौर कप्तान आप पर हमेशा सवाल उठते हैं. आप जानते हैं कि आप प्लेयर्स से बेस्ट कैसे निकलवा सकते हैं. आप टीम को सही दिशा में कैसे ले जा सकते हैं.
बटलर ने आगे कहा-
मुझे कप्तान और बतौर प्लेयर के रूप में खुद पर बहुत भरोसा है. मगर फिर भी आप पूछ रहे हैं कि मुझे टीम की कप्तानी अभी भी करनी चाहिए तो ये सवाल मेरे ऊपर बैठे लोगों के लिए है.