आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जबसे भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. तबसे पिच के मामले ने सोशल मीडिया में काफी तूल पकड़ रखा है. भारत ने जैसे ही सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया. उसके बाद से कई लोगों ने पिच का रोना फैलाया और कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पिच बदल दी थी. हालांकि इस पर आईसीसी अपनी सफाई पहले ही दे चुकी है. जिसके चलते अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Final) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए पिच की बड़ी रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें ये बात साफ़ हो गई है कि लाल या काली में किस मिट्टी की पिच पर बड़ा मैच खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
जानें किस मिट्टी की पिच पर होगा फाइनल
दरअसल, एक लाख से अधिक फैंस की क्षमता वाले अहमदाबाद के मैदान में लाल और काली दोनों मिट्टी की पिच बनी हुईं हैं. जिसके चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के लिए कौन सी मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस को लेकर पीटीआई से बातचीत में गुजरात क्रिकेट संघ के एक क्यूरेटर ने बताया कि भारी रोलर काली मिट्टी वाली पिच पर चलाया जा रहा है. इसका मतलव पिच स्लो रहेगी और आप लगातार गेंदबाजों पर प्रहार नहीं कर सकेंगे. अगर पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बना लिए तो आप उसका दूसरी पारी में बचाव कर सकते हैं. क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ये पिच थोड़ी मुश्किल हो जाएगी.
पिच के चलते टॉस बना अहम
इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर स्लो पिच पर फाइनल मुकाबला खेला जाता है तो फिर दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम हो जाएगा. क्योंकि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए पिच आसान रहेगी. जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए पिच में रन बनाना आसान काम नहीं होगा. यही कारण है कि फाइनल का टॉस थोड़ा महत्वपूर्ण हो जाएगा और टीम इंडिया के कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेंगे. वहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में साल 2003 के बाद दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT