न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया था. कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में उतरी कीवी टीम ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से धोया था. अब वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में कीवी टीम 9 अक्टूबर को नेदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, मगर इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर आ रही है. विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर हो सकते हैं, मगर अच्छी खबर ये है कि लॉकी फर्ग्युसन और टिम साउदी नेदरलैंड्स के खिलाफ वापसी करेंगे.
ADVERTISEMENT
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का कहना है कि कप्तान विलियमसन कुछ और समय बाहर रह सकते हैं. न्यूजीलैंड बोर्ड ने कोच गैरी स्टीड का एक वीडियो शेयर किया. स्टीड ने प्लेयर्स की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि फर्ग्युसन अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि साउदी ने भी ट्रेनिंग में अच्छा किया. उन्हें गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए देखकर अच्छा लगा. हालांकि अभी उनका एक एक्सरे होना है, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वो नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे या नहीं.
एक और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे विलियमसन
स्टीड ने उम्मीद जताई है कि साउदी दूसरे मुकाबले में नजर आ सकते हैं. विलियमसन की फिटनेस पर अपडेट देते हुए स्टीड ने कहा कि वो ठीक हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ वो अब फील्डिंग में भी अच्छा कर रहे हैं, मगर नेदरलैंड्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे, बल्कि वो 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे. विलियमसन अभी एक और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: