World Cup 2023 : मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदबाजी पर पत्नी हसीन जहां का आया बयान, कहा- काश वो एक...

पिछले कुछ सालों से मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी हसीन जहां अलग-अलग रह रहे हैं. हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में भी रही थी

Profile

किरण सिंह

शमी के शानदार प्रदर्शन पर पत्‍नी हसीन जहां का आया रिएक्‍शन

शमी के शानदार प्रदर्शन पर पत्‍नी हसीन जहां का आया रिएक्‍शन

Highlights:

वर्ल्‍ड कप में शमी का शानदार प्रदर्शन

सेमीफाइनल में लिए 7 विकेट

शमी के प्रदर्शन पर आया पत्‍नी का बयान

मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) की आग उगलती गेंदबाजी के आगे वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका ने घुटने टेक दिए है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो उन्‍होंने 7 विकेट लेकर भारत की जीत की कहानी लिख दी. शमी भारत को फाइनल तक लेकर गए और उन्‍हें अब रोकना किसी टीम के लिए आसान नहीं है. शमी की आग उगलती गेंदबाजी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. अब उनकी पत्‍नी हसीन जहां का इस पर रिएक्‍शन आया. 


दरअसल शमी और हसीन जहां पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद से दोनों अलग ही रहते हैं. वर्ल्‍ड कप में शमी के प्रदर्शन पर हसीन जहां ने कहा कि वो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ये अच्‍छी बात है. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ अलग-अलग होती है. वो प्रोफेशनल लाइफ में अच्‍छा कर रहे हैं, पर्सनल लाइफ में सही नहीं किया. हसीन जहां ने कहा कि वो अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर जरूरी नहीं कि वो लाइफ टाइम ऐसा ही प्रदर्शन करें. 

 

हसीन जहां ने कहा कि वो जितने अच्‍छे प्‍लेयर हैं, काश वो एक अच्‍छे पति और पिता भी होते तो वो तीनों एक खुशहाल जिंदगी जी पाते. वर्ल्‍ड कप में शमी के प्रदर्शन की बात करें तो लीग में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 5, इंग्‍लैंड के खिलाफ 4, श्रीलंका के खिलाफ 5, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. वहीं सेमीफाइनल में 57 रन पर 7 विकेट लेकर वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

 

ये भी पढ़ें:-

आंखों में आंसू भरकर बोला 56 टीमों से खेलने वाला दिग्गज- साउथ अफ्रीका के पास कोई प्लान नहीं था, मुझे मैदान पर उतारो, आज भी जान देने को तैयार हूं

AUS vs SA: 'चोकर्स' कहने पर साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को लगी मिर्ची, कहा- मुझे लगता है कि तुम लोगों को...

AUS vs SA : टेम्बा बावुमा ने इस खिलाड़ी को बताया असली योद्धा, कहा- वो हमें मैच में वापस लाया, जब तक वो चोटिल नहीं हुआ तब तक लड़ता रहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share