आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पिछली बार साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है. अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका और उसके बाद श्रीलंका के सामने भी आठ विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. जिससे इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के रास्ते कठिन हो चले हैं और अब उसका बाहर होना लगभग तय हो चुका है. इस तरह इंग्लैंड की हार के बाद मीडिया में सामने आया कि इंग्लिश खिलाड़ियों को ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेलने को मिला. जिससे ये हाल हो रहा है. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लिश क्रिकेट टीम को लताड़ लगा डाली.
ADVERTISEMENT
नासिर हुसैन ने लिया कोहली का नाम
श्रीलंका से आठ विकेट की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि जब आपने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तब तक सबकुछ सही था. लेकिन जब आप वर्ल्ड कप 2023 में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. तब आप इंग्लिश क्रिकेट के स्ट्रक्चर पर सवाल उठा रहे हैं. आप टी20 क्रिकेट, द हंड्रेड क्रिकेट खेल रहे है. इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन या फिर कोई भी इतना अधिक वनडे क्रिकेट घरेलू स्तर पर खेला है. इन सभी ने टी20 और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सीखा है. इस तरह वनडे क्रिकेट अधिक खेलने को नहीं मिला. इस तरह की बहानेबाजी बेकार है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट से प्लेयर निकलते हैं और भी बहुत सारे फॉर्मेट हैं तो ये सब चीजें कहना बेबुनियाद है.
इंग्लैंड का बुरा हाल
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की बात करें तो पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद उनकी टीम ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया था. जबकि इसके बाद इंग्लैंड को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम अब 10 टीमों की अंकतालिका में अभी तक खेले गए 5 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर नौवें पायदान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-