IND vs SL मैच के बाद 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, कहा- वो अपने दिमाग में...

टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की फॉर्म वापसी हो चुकी है. अय्यर अपने बल्ले से धमाल कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 82 रन ठोके.

Profile

SportsTak

अय्यर का बल्ला बोला

अय्यर का बल्ला बोला

Highlights:

टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैभारत ने श्रीलंका को 302 रन से हरा दियाअय्यर की फॉर्म वापसी हो चुकी है

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. अय्यर के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. अय्यर ने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 6 छक्के भी आए. अय्यर के बल्ले से जो छक्के आए, उसमें एक छक्का 106 मीटर लंबा भी था. यह छक्का विश्व कप 2023 का सबसे लंबा छक्का रहा.

 

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गये. जब हमने चेन्नई में शुरूआत की थी तो यह हमारा लक्ष्य था कि पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है और फिर निश्चित रूप से फाइनल में. ' उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरह से सात मैच खेले हैं, ये काफी बेहतरीन रहे हैं. हर किसी ने प्रयास किया. '

 

उन्होंने कहा, 'श्रेयस बहुत मजबूत (मानसिक रूप से) खिलाड़ी है और वह क्रीज पर उतरा और उसने बिलकुल वैसा ही किया है जिसके लिए वह जाना जाता है और हम भी उससे यही उम्मीद करते हैं. श्रेयस ने दिखा दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. ' भारतीय गेंदबाजों ने भी टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर अपने बल्लेबाजों के प्रयासों में मदद की. रोहित अपने गेंदबाजों के सभी तरह की परिस्थितियों में दबदबे भरे प्रदर्शन को देखकर खुश थे.

 

उन्होंने कहा, 'सिराज बेहतरीन गेंदबाज हैं और अगर वह नयी गेंद से ऐसा करता है तो चीजे हमें अलग दिखती हैं. जब वह नयी गेंद से गेंदबाजी करता है तो उसका कौशल शानदार है. ' रोहित ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ और आज श्रीलंका के खिलाफ लगातार ऐसे प्रदर्शन से साफ दिखता है कि हमारे तेज गेंदबाजों का स्तर किस तरह का है और हालात कैसे भी हों, वे खतरनाक हैं. उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे. '

 

शॉर्ट बॉल पर क्या बोले अय्यर

 

बता दें कि, अय्यर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल हुए. इस पर उन्होंने तीखे लहजे में जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि अगला मैच साउथ अफ्रीका से है तो शॉर्ट बॉल को लेकर वे कैसे खेलेंगे और कैसी तैयारी है. इस पर अय्यर ने पलटवार किया और पूछा, जब आप कहते हैं कि यह मेरे लिए समस्या है तो इसका क्या मतलब है? जब पत्रकार ने कहा कि समस्या नहीं तो आपको इससे परेशानी तो होती है. अय्यर ने फिर कहा, मुझे परेशानी? आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट खेले हैं जो कि चौकों के लिए गए हैं. इसलिए जब आप गेंद को मारने की कोशिश करते हैं तब आप किसी भी तरह से आउट हो सकते हैं. फिर चाहे छोटी गेंद हो या आगे पिच की हो. अगर मैं दो-तीन बार बोल्ड हो जाऊंगा तो आप कहोगे कि इसे इनस्विंग खेलना नहीं आता. हम खिलाड़ी किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं. आप लोगों ने बाहर माहौल बना दिया कि वह शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता. मुझे लगता है कि लोग इन बातों को पकड़े रहते हैं जो दिमाग में चलती रहती है. 

 

ये भी पढे़ं:

IND vs SL: जोरदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया मजेदार खुलासा, कहा- इन दो लोगों पर छोड़ रखा है DRS लेने का जिम्मा

IND vs SL: वर्ल्ड चैंपियन बनने से सिर्फ 2 कदम दूर टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और किससे होगा सेमीफाइनल मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर, इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share