भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए जिम्बाब्वे में इन दिनों क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है. जिमसें आयरलैंड को दोहरा झटका लगा. आयरलैंड को पहले मैच में जहां ओमान ने हराया था. वहीं दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने धो डाला. आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के सामने पहले खेलते हुए कुर्टिस कैम्फर की 120 रनों की शतकीय पारी से 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में स्कॉटलैंड के नंबर 7 के बल्लेबाज माइकल लेस्क ने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दिला डाली. स्कॉटलैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 289 रन बनाए. वहीं अन्य मैच में ओमान ने यूएई को हराकर दूसरी जीत दर्ज कर डाली है.
ADVERTISEMENT
कैम्फर ने जड़ा शतक
बुलावायो के मैदान पर स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इसका फायदा भी उठाया. आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 70 रन के स्कोर तक 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी कुर्टिस कैम्फर ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ 6वें विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई और 206 के स्कोर पर डॉकरेल 93 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के से 69 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कैम्फर ने बल्लेबाजी जारी रखी और 108 गेंदों पर 9 चौके व चार छक्के से 120 रनों की पारी खेल डाली. जिससे आयरलैंड ने 8 विकेट पर 286 रन बनाए. जबकि स्कॉटलैंड की तरफ से 7 ओवर में 34 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट ब्रैंडन मैकमुलन ने लिए.
माइकल ने मचाया धमाल
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के विकेट लगातार गिरे और एक समय तक 157 के स्कोर पर उनके सात बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. लेकिन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए माइकल लेस्क ने स्कॉटलैंड की पारी को संभाला और पुछल्ले बल्लेबाज मार्क वॉट के साथ 8वें विकेट के लिए पहले 82 रनों की साझेदारी निभाई. तभी मार्क 43 गेंदों पर 7 चौके से 47 रन बनाकर चलते बने. जबकि 9वें विकेट के लिए सफयान शरीफ (6 रन) ने माइकल के साथ 50 रन जोड़ डाले. यही से मैच स्कॉटलैंड के पक्ष में मुड़ गया और माइकल की 61 गेंदों पर 9 चौके व चार छक्के से खेली गई 91 रनों की नाबाद पारी से स्कॉटलैंड ने 50 ओवरों के अंत तक 9 विकेट पर 289 रन बनकर जीत हासिल कर डाली.
ओमान ने दर्ज की दूसरी जीत
वहीं अन्य मैच में आयरलैंड को पहले मुकाबले में हराने के बाद यूएई के खिलाफ भी ओमान ने बेहतरीन खेल दिखाया. यूएई ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में ओमान ने आसानी से 46 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर 5 विकेट से जीत अपने नाम कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी सजा, Ashes 2023 के पहले टेस्ट में की थी यह गलती
World Cup 2023 Schedule इस तारीख को आएगा! पाकिस्तान की वजह से अटका हुआ है मामला