AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब ने दुनियाभर की टीमों को दी चुनौती, बोले- अभी तो…

AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दे दी. प्लेयर ऑफ दी मैच गुलबदीन नईब ने कहा कि अभी तो उनका सफर शुरू हुआ है. 

Profile

Shrey Arya

अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब

अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब

Highlights:

AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया

AUS vs AFG: गुलबदीन नईब ने कहा अभी उनका सफर शुरू हुआ है

AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टूर्नामेंट के 48वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दे दी. एकतरफा माने जा रहे मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर डाला. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सिमट गई. इस जीत के हीरो रहे अफगान गेंदबाज गुलबदीन नईब. प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद गुलबदीन नईब ने बाकी टीमों को यह कहते हुए चुनौती दी है कि अभी तो उनका सफर शुरू हुआ है.

 

अब शुरू हुआ अफगानिस्तान का सफर

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की हार सबसे बड़े उलटफेर में से एक है. अफगानिस्तान के 148 रनों के जवाब में कंगारू टीम महज 127 रन पर सिमट गई. इस मैच के हीरो रहे गुलबदीन नईब. 4 ओवर की गेंदबाजी में नईब ने 20 रन देकर 4 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.00 की थी. प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड पाने के बाद नईब ने कहा कि उनकी टीम को इस जीत का इंतजार लंबे वक्त से था. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफर अब शुरू हुआ है. नईब ने कहा,

 

हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. मेरे लिए, मेरे देश के लिए, मेरे लोगों के लिए यह एक शानदार पल है. हमने पिछले 2 महीनों में कड़ी मेहनत की है और नतीजा आपके सामने है. विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, गेंद बहुत उछल रही थी. मैंने शुरुआत में दो विकेट लिए और बाद में भी इसे जारी रखा. हमने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया! यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमने पिछले विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेला और इस साल हमने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया. हमारी यात्रा अब शुरू होती है.

 

इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम भी अब ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के समीकरण का हिस्सा बन गई है. फिलहाल ग्रुप-1 से भारत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचती नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच टीम इंडिया से खेलना है. जहां पर कंगारू टीम को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के हारने पर अगर अफगानिस्तान ने अपना अगला मैच जीत लिया तो सेमीफाइनल की रेस में अफगान टीम भारत के साथ आगे निकल जाएगी. फिलहाल भारतीय टीम 4 अंक और 2.425 के नेट रनरेट के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर है. यहां से उन्हें सेमीफाइनल की सीट पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी

पैट कमिंस ने T20 World Cup 2024 में रचा इतिहास, लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान के खिलाफ किया कमाल

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले साउथ अफ्रीका को जोर का झटका, अंपायर से बहस करने पर स्‍टार प्‍लेयर को आईसीसी ने दी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share