टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अपनी तरह बना रहे हैं जसप्रीत बुमराह, कहा- 'तुझे तीनों फॉर्मेट खेलने हैं'

Arshdeep Singh Reveals Jasprit Bumrah Advise: अर्शदीप सिंह टी20 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में देखना चाहते हैं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी पर अर्शदीप सिंह को दी सलाह

अर्शदीप सिंह को तीनों फॉर्मेट में देखना चाहते हैं बुमराह

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 17 विकेट निकाले थे. वह अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कैसे जसप्रीत बुमराह लगातार उन्हें गेंदबाजी से जुड़ी सलाह देते हैं. साथ ही बुमराह उन्हें अपनी तरह तीनों फॉर्मेट में खेलते देखना चाहते हैं.

 

अर्शदीप को अपने जैसा बना रहे बुमराह

 

अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 17 विकेट निकाले. अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद बताया था कि जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाजी का फायदा उन्हें भी मिलता है. एक ओर से बुमराह रन नहीं देते थे और दूसरी ओर से अर्शदीप विकेट निकाल लेते थे. अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उन्होंने बताया कि आखिर कैसे जसप्रीत बुमराह लगातार उन्हें गेंदबाजी से जुड़ी सलाह देते हैं. वह उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलते देखने चाहते हैं. अर्शदीप ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा,

 

जब भी आप जस्सी भाई से बात करते हैं तो वह आपको बताते हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करना कितना पसंद है. नाश्ते की मेज पर वह मुझसे कहते रहते थे कि अर्श ध्यान में रख तेरे को तीनो फॉर्मेट खेलना है. वह कहते हैं कि जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो लोग आपको याद रखते हैं और आपका मूल्यांकन ज्यादा करते हैं. जब भी हम बात करते हैं तो वह लाल गेंद से गेंदबाजी करने के बारे में अपनी राय देते हैं. ह आपके शरीर और दिमाग की परीक्षा लेता है. मैं टेस्ट क्रिकेट में भी उनके साथ नई गेंद साझा करने के लिए उत्सुक हूं.

 

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर टोटल 72 विकेट निकाले हैं. 25 साल के अर्शदीप ने अपने करियर में छह वनडे भी खेले हैं, जहां पर उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share