Afghanistan Champion song celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. सुपर-8 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दी. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे. जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई 127 रन पर सिमट गई. अफगान खिलाड़ियों ने इस बड़ी जीत का जश्न भी बड़े जोरशोर से मनाया. मैदान पर शुरू हुआ उनका सेलिब्रेशन ड्रेसिंग रूम और फिर टीम बस में भी जारी रहा. अफगानिस्तान के खिलाड़ी टीम बस में बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो के गाने 'चैंपियन' पर झूमते दिखे. मोहम्मद नबी ने इस जश्न के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
जीत के बाद जोरदार जश्न
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान टीम का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले मैदान फिर ड्रेंसिग रूम और उसके बाद टीम बस में भी खिलाड़ी झूमते नजर आए. ड्रेसिंग रूम में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने गुलबदीन नईब को अपने कंधे पर उठा लिया था. गुलबदीन इस मैच में अफगान टीम के हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर में 5.00 की इकॉनमी से 20 रन देकर 4 विकेट निकाले. इस दमदार प्रदर्शन के बाद नईब को प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया था.
ड्रेंसिंग रूम के बाद होटल वापस लौटते वक्त टीम बस में भी अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने जश्न को जारी रखा. बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो के 'चैंपियन' गाने पर सभी खिलाड़ी झूमते नजर आए. मोहम्मद नबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी वीडियो भी शेयर की है.
बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम 4 अंक और 2.425 के नेट रनरेट के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर है. इस जीत के बाद अफगानिस्तान अब ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के समीकरण का हिस्सा बन गया है. ग्रुप-1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के बड़े दावेदार हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है. जहां पर उन्हें किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के हारने पर अगर अफगानिस्तान ने अपना अगला मैच जीत लिया तो सेमीफाइनल की रेस में अफगान टीम उनसे आगे निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें-