AUS vs BAN: पैट कमिंस की हैट्रिक और डेविड वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को रौंदा, 28 रन से जीता सुपर 8 का मुकाबला

ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश का मैच बारिश बाधित रहा. बारिश की वजह दूसरी पारी 11.2 ओवर से आगे नहीं बढ़ पाई, जिसके बाद DLS के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच अपने नाम किया. 

Profile

किरण सिंह

मार्कस स्‍टोइनिस और मिचेल स्‍टार्क के साथ विकेट का जश्‍न मनाते पैट कमिंस

मार्कस स्‍टोइनिस और मिचेल स्‍टार्क के साथ विकेट का जश्‍न मनाते पैट कमिंस

Highlights:

AUS vs BAN: ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को हराया

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने ली हैट्रिक

पैट कमिंस की हैट्रिक और डेविड वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 8 मुकाबले में बांग्‍लादेश को रौंद दिया. बारिश बाधित इस मुकाबले को ऑस्‍ट्रेलिया ने 28 रन से जीता. पहले बैटिंग करते हुए बांग्‍लादेश ने 141 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे, मगर इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. काफी इंतजार के बाद जब मैच को फिर से शुरू नहीं किया जा सका,  तब डकवर्थ लुइस के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को 28 रन से विजेता घोषित किया गया. 

 

इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार सबसे ज्यादा जीत के मामले में इंग्‍लैंड को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की ये 8वीं जीत है. जबकि इंग्‍लैंड ने 2010 से 2012 और भारत ने 2012 से 2014 के बीच 7-7 जीत हासिल की थी. इस मैच में पैट कैमिंस छाए रहे. जिन्होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की पहली हैट्रिक‍ ली. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले ओवरऑल 7वें और ब्रेट ली के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज हैं. उन्‍होंने महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद हृदय का शिकार किया. 

 

वॉर्नर और हेड के बीच बड़ी पार्टनरशिप

 

बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 41 रन कप्‍तान नजमुल हुसैन शांटो ने बनाए. उनके अलावा तौहीद ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस ने तेज और शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच 6.5 ओवर में 65 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में जल्‍द ही लग गया. वो महज एक रन ही बना पाए. 

 

मार्श के पवेलियन लौटने के बाद सलामी बल्‍लेबाज वॉर्नर को ग्‍लेन मैक्‍सवेल का साथ मिला और दोनों के मिलकर स्‍कोर को 69 से 100 तक पहुंचाया, मगर फिर बारिश ने इस मुकाबले और उनकी पारी को इससे आगे बढ़ने ही नहीं दिया, मगर वॉर्नर की तूफानी पारी की मदद से डीएलएस के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को शानदार जीत मिल गई. वॉर्नर 35 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्‍के लगाकर 53 रन पर नाबाद रहे. जबकि मैक्‍सवेल 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share