T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने इस विदेशी टीम को बुलाया भारत, तीन टीमों के बीच खेली जाएगी ट्राई सीरीज

T20 WC 2024: बीसीसीआई नेपाल की टीम को भारत बुला रही है. इस टीम को बड़ौदा और गुजरात की राज्य की टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. इन मुकाबलों में कई बड़े भारतीय नाम भी शामिल होंगे.

Profile

Neeraj Singh

बीसीसीआई का लोगो

बीसीसीआई का लोगो

Highlights:

T20 WC 2024: नेपाल की टीम भारत आ रही है

T20 WC 2024: नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभ्यास करने के लिए बड़ौदा और गुजरात की टीमों के खिलाफ खेलेगी

T20 WC 2024: वर्ल्ड क्रिकेट को जब- जब बीसीसीआई (BCCI) की जरूरत पड़ी है, बोर्ड हमेशा आगे आया है. चाहे किसी क्रिकेट टीम की मदद करनी हो या भारत में किसी देश को अभ्यास के लिए सुविधा देनी हो. बीसीसीआई ने कभी हाथ पीछे नहीं खींचा. ऐसे में एक बार फिर बोर्ड ने एक ऐसे देश की मदद की है जो हमारा पड़ोसी मुल्क है. हम नेपाल की बात कर रहे हैं. नेपाल क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत आना चाहती है और अभ्यास करना चाहती है. ऐसे में बीसीसीआई ने इसकी परमिशन दे दी है. नेपाल क्रिकेट टीम को लेकर बोर्ड ने कहा कि टीम भारत आकर दो राज्य की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेल सकती है.

 

बड़ौदा और गुजरात के खिलाफ होगा मुकाबला


जिन दो राज्यों को नेपाल के खिलाफ फ्रेंडशिप कप के लिए चुना गया है इसमें बड़ौदा और गुजरात की टीमें शामिल होंगी. तीनों टीमों के बीच 31 मार्च से 7 अप्रैल तक सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल के क्रिकेटर्स को अभ्यास का अच्छा मौका मिलेगा. नेपाल उन टीमों में से है जो टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इसमें 20 टीमें और शामिल हैं.

 

 

 

बता दें कि ट्राई सीरीज में बड़ौदा की टीम नेपाल को कड़ी टक्कर दे सकती है. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे पंजाब के खिलाफ हार मिली थी. नेपाल की टीम के खिलाफ कुछ बड़े भारतीय नाम भी खेलने के लिए तैयार हैं, इसमें क्रुणाल पंड्या, विष्णु सोलंकी और लुकमैन मेरिवाला शामिल हैं. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि इनमें से कितने खिलाड़ी आईपीएल 2024 सीजन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.

 

सबसे मजबूत ग्रुप में नेपाल


बता दें कि नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप डी में है. नेपाल की टीम इस ग्रुप में सबसे कमजोर टीम है. लेकिन जिस तरह से फॉर्मेट है उस हिसाब से किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है और नेपाल की टीम को अपना पहला मैच 4 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच के बाद टीम की टक्कर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से होगी.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार नए फॉर्मेट में खेला जाना है. पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 4 ग्रुप्स में बांटा जाएगा. यानी की एक ग्रुप में 5 टीमें. इसके बाद हर ग्रुप में टॉप दो टीमें सुपर 8 स्टेज में जाएंगी. इसके बाद 4-4 टीमों के दो ग्रुप्स बटेंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप्स की टॉप 2-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर 30 जून को फाइनल खेला जाएगा. 
 

ये भी पढ़ें: 

Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने अपनी गलती से ली सीख, इस बार फ्लाइट में किया ऐसा, कहा- बिल्कुल...

'तू बाहर मिल, मेरी सबसे बड़ी गलती गौतम गंभीर के साथ लड़ाई थी,' रिटायरमेंट के बाद मनोज तिवारी का बड़ा खुलासा

'धोनी से पूछूंगा मुझे शतक लगाने के बाद टीम इंडिया से क्यों निकाला?', भारतीय दिग्गज ने संन्यास लेकर बोला हमला, कहा- मैं भी रोहित-कोहली बन जाता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share