T20 World Cup: अफगान पेसर ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में राशिद खान को कहा- शट अप, इयान बिशप को देनी पड़ी सफाई, देखिए Video

बाएं हाथ के पेसर फजलहक फारुकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार विकेट ले रहे हैं. उन्होंने युगांडा के खिलाफ पांच और न्यूजीलैंड के सामने चार विकेट लिए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

फजलहक फारुकी और राशिद खान के बीच पापुआ न्यू गिनी से मैच के बाद फनी बैंटर हुआ.

फजलहक फारुकी और राशिद खान के बीच पापुआ न्यू गिनी से मैच के बाद फनी बैंटर हुआ.

Highlights:

फजलहक फारुकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.

फजलहक फारुकी ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ तीन शिकार किए.

अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली. उसने न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को धमाकेदार अंदाज में हराते हुए आगे की टिकट कटाई. इस टूर्नामेंट में अफगान गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. कोई भी टीम उनके सामने नहीं टिक पाई है. अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन, न्यूजीलैंड को 84 रन और पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया. बाएं हाथ के पेसर फजलहक फारुकी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और तीन मैच में 12 विकेट ले चुके हैं. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. मैच के बाद उनके और कप्तान राशिद खान के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली.

 

फारुकी जब प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद कमेंटेटर इयान बिशप से बात कर रहे थे. उसी समय राशिद कैमरामैन के पास आकर खड़े हो गए और फारुकी का ध्यान भटकाने लगे. वे धीमी-धीमी आवाज में कुछ बोल रहे थे. ऐसे में अफगान पेसर ने अपने कप्तान को शट अप कह दिया. इस बीच बिशप ने सफाई दी और कहा, 'वह मुझे नहीं कह रहे थे'. फारुकी ने भी हंसते हुए कहा, 'राशिद,राशिद.' इसके बाद बिशप भी हंसने लगे.

 

फारुकी बोले- राशिद हंसाने की कर रहे कोशिश

 

बिशप ने बाद में कहा कि आपके देश और राशिद खान को आप पर गर्व है. इस पर फारुकी ने कहा,

 

वह मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं नहीं हंस रहा.

 

 

अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को कैसे हराया

 

इस बयान के बाद राशिद ठहाके लगाते हुए हंस पड़ते हैं. फारुकी की जबरदस्त बॉलिंग से अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 95 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके जवाब में अफगान टीम ने 15.1 ओवर में केवल तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बाएं हाथ के पेसर फारुकी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रन पर चार और युगांडा के सामने नौ रन देकर पांच विकेट लिए थे.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान आज रात 10 बजे हो जाएगा बाहर? जानिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए कौन लेकर आ रहा कयामत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share