अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली. उसने न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को धमाकेदार अंदाज में हराते हुए आगे की टिकट कटाई. इस टूर्नामेंट में अफगान गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. कोई भी टीम उनके सामने नहीं टिक पाई है. अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रन, न्यूजीलैंड को 84 रन और पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया. बाएं हाथ के पेसर फजलहक फारुकी इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और तीन मैच में 12 विकेट ले चुके हैं. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. मैच के बाद उनके और कप्तान राशिद खान के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली.
ADVERTISEMENT
फारुकी जब प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद कमेंटेटर इयान बिशप से बात कर रहे थे. उसी समय राशिद कैमरामैन के पास आकर खड़े हो गए और फारुकी का ध्यान भटकाने लगे. वे धीमी-धीमी आवाज में कुछ बोल रहे थे. ऐसे में अफगान पेसर ने अपने कप्तान को शट अप कह दिया. इस बीच बिशप ने सफाई दी और कहा, 'वह मुझे नहीं कह रहे थे'. फारुकी ने भी हंसते हुए कहा, 'राशिद,राशिद.' इसके बाद बिशप भी हंसने लगे.
फारुकी बोले- राशिद हंसाने की कर रहे कोशिश
बिशप ने बाद में कहा कि आपके देश और राशिद खान को आप पर गर्व है. इस पर फारुकी ने कहा,
वह मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं नहीं हंस रहा.
अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को कैसे हराया
इस बयान के बाद राशिद ठहाके लगाते हुए हंस पड़ते हैं. फारुकी की जबरदस्त बॉलिंग से अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 95 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके जवाब में अफगान टीम ने 15.1 ओवर में केवल तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बाएं हाथ के पेसर फारुकी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रन पर चार और युगांडा के सामने नौ रन देकर पांच विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान आज रात 10 बजे हो जाएगा बाहर? जानिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए कौन लेकर आ रहा कयामत