हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर नाबाद फिफ्टी लगाई. इससे भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद का सामना किया और चार चौकों व तीन छक्कों से 50 रन बनाए. इससे वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने छठे नंबर पर उतरकर टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाया. उनसे पहले इस पॉजीशन पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन बनाए थे. हार्दिक ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी नंबर पर 40 रन की पारी खेली थी.
ADVERTISEMENT
IND vs BAN T20 World Cup 2024 Scorecard
हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की ओर से एक मैच में फिफ्टी लगाने के साथ ही विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान और 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही विकेट भी लिया था. हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी के जरिए टी20 वर्ल्ड कप में 300 रन पूरे किए. साथ ही उनके इस टूर्नामेंट में 20 विकेट भी हो गए. यह कमाल करने वाले वे पहले भारतीय और दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) और मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) ने ऐसा किया है.
हार्दिक ने दुबे की बैटिंग पर क्या कहा
हार्दिक ने भारतीय पारी के बाद कहा कि इस पिच पर 180 का स्कोर सही लग रहा है लेकिन उनकी टीम ने 196 का स्कोर खड़ा किया जो कि बहुत अच्छा है. उनके और शिवम दुबे के बीच मिडिल ओवर्स में 53 रन की साझेदारी हुई. इससे भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली. दुबे की बैटिंग को लेकर हार्दिक ने कहा,
जिस समय शिवम आया उस समय हमने दो विकेट गंवाए थे. उसे समय लेना पड़ा और उसने अच्छे से रिकवर किया. स्पिन पर हमला बोलना उसकी ताकत है. जब रन बनाने थे तब हमने ऐसा किया और पूरे जोर से रन बनाए.
दुबे ने इस मुकाबले में 34 रन की पारी खेली जो 24 गेंद में आई. उन्होंने तीन छक्के उड़ाए. एक समय वे काफी धीमा खेल रहे थे. लेकिन फिर छक्के उड़ाकर उन्होंने स्ट्राइक रेट सुधार दी.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उल्टा दौड़कर लिया रन, जानिए मैच में ये कब और कैसे हुआ
IND vs BAN : विराट कोहली को बोल्ड करते ही साकिब ने तरेरी आंखें, T20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय दिग्गज के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा, देखें Video