रोहित शर्मा ने आखिरकार भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया. टीम इंडिया ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया, पूरा देश खुशी से झूम उठा. रोहित की अगुआई में भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती. इस जीत से प्लेयर्स के साथ-साथ हर फैन भी इमोशनल है. जैसे ही कप्तान रोहित ने हाथ से विश्व चैंपियन की ट्रॉफी उठाई, पूरे देश ने इसका जश्न मनाया.
ADVERTISEMENT
रोहित के लिए भी ये काफी इमोशनल पल है. जीत के बाद वो मैदान पर लेट गए. प्लेयर्स को गले लगाया. हार्दिक पंड्या को किस किया. इस बीच पंड्या ने बीच मैदान पर हजारों फैंस के सामने रोहित को चुप रहने का इशारा करते हुए ट्रॉफी उठाने का इशारा किया. दरअसल जब पूरा स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा. रोहित इमोशनल थे. उस वक्त पंड्या ने उनकी तरफ मुंह बंद करने का इशरा किया और इशारे में ट्रॉफी उठाने के लिए कहा. इसके बाद रोहित बड़ी मुस्कुराहट के साथ डांस करते हुए ट्रॉफी लेने पहुंचे. जय शाह के उन्हें ट्रॉफी सौंपी.
टीम इंडिया के लिए इमोशनल पल
रोहित ने इस जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई और सात रन से मुकाबला गंवा दिया.
फाइनल में कोहली ने 76 रन की पारी खेली. वहीं हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में दो विकेट समेत तीन ओवर में तीन विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिख दी. जीत के बाद कहा कि ये बहुत ही इमोशनल पल है. कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन ये कुछ ऐसा था जो पूरा देश चाहता था.
ये भी पढ़ें :-