टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीत गई है. साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म कर दिया है. टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही कप्तान रोहित शर्मा समेत सारे खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ इमोशनल हो गए. फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले विराट कोहली भी जीत के बाद फूट-फूटकर रोने लगे.
76 रन की शानदार पारी खेलने वाले कोहली ने जीत के तुरंत बाद मैदान पर पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया और परिवार से बात करते हुए वो रोने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों से बात की, जिससे वो खुद को संभाल पाए. कोहली ने गोल्ड मेडल मिलने के बाद फिर अपनी पत्नी को फोन किया और खुश होकर परिवार को दिखाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कोहली का टी20 क्रिकेट से संन्यास
कोहली ने टीम इंडिया की जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी कमान संभालें. उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और ये ही वो हासिल करना चाहते थे. कोहली फाइनल से पहले पूरे टूर्नामेंट में नहीं चले थे, मगर खिताबी मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं.
फाइनल में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त वो क्रीज पर टिके हुए और शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला. कोहली की पारी के दम पर एक समय 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सात विकेट पर 176 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें :-