भारत खुशी के आंसुओं में डूबा, रोहित की टीम इंडिया 13 साल बाद बनी वर्ल्ड चैंपियन, दिल थाम देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा

भारत खुशी के आंसुओं में डूबा, रोहित की टीम इंडिया 13 साल बाद बनी वर्ल्ड चैंपियन, दिल थाम देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा
T20 World Cup 2024, IND vs SA, Final जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs SA, Final : टीम इंडिया बनी चैंपियनT20 World Cup 2024, IND vs SA, Final : साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर जीता खिताब

T20 World Cup 2024, IND vs SA, Final : रोहित शर्मा का ट्रॉफी जीत का इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ और उन्हें जिस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सिर्फ दिखती थी.उन्होंने उसे जीतने के साथ करोड़ों भारतीय फैंस का सपना साकार कर दिया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर 2011 के 13 साल बाद आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप के खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया. भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जबकि इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह (दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (तीन विकेट) ने कहर गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली. साउथ अफ्रीका के लिए 27 गेंद में हेनरिक क्लासेन ने 52 रन की पारी खेली लेकिन हार्दिक ने उनका विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ को आईसीसी ट्रॉफी के सुनहरी विदाई दी. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या सहित तमाम खिलाड़ी रोते नजर आएं.

 

 


34 रन पर भारत के गिरे तीन विकेट 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विराट कोहली ने पहले ही ओवर ने तीन चौके जड़ डाले. जिससे भारत ने 15 रन बटोरे. लेकिन इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केशव महाराज पर दो चौके लगातार लगाए. मगर चौथी गेंद पर वह कैच दे बैठे और 5 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. नंबर तीन पर आए ऋषभ पंत भी कुछ ख़ास नहीं कर सके महाराज के ही ओवर में अंतिम गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव पर काफी कुछ निर्भर था लेकिन वह कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच दे बैठे. सूर्यकुमार यादव सिर्फ तीन रन ही बना सके और भारत को 34 रन के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा.

 

 

कोहली ने खेली विराट पारी


34 रन पर तीन विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. कोहली जहां आराम से खेलते नजर आ रहे थे. वहीं अक्षर पटेल ने दमदार अंदाज से 31 गेंदों में एक चौके और चार छक्के से 47 रन की पारी खेल डाली. मगर तभी अक्षर पटेल गलतफहमी का शिकार बने और रन आउट होकर चलते बने. जिससे विराट और अक्षर के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी का अंत हो गया. अक्षर के बाद लेकिन कोहली ने मोर्चा संभाले रखा और 59 गेंदों में छह चौके व दो छक्के से फाइनल में 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली (39 फिफ्टी प्लस स्कोर)  ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (39 फिफ्टी प्लस स्कोर) की बराबरी कर डाली. इसके बाद शिवम दुबे ने भी अंत में 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 27 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पंड्या दो गेंदों में एक चौके से पांच रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन का टोटल बनाया. जो की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सबसे स्कोर भी बना. 

 

 

70 और साउथ अफ्रीका के गिरे तीन विकेट 


177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही और उसके जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह ने धमाल कर दिया.बुमराह ने पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (4 ) को बहुत ही बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन  मार्करम (4) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. जिससे साउथ अफ्रीका के 12 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की तेज साझेदारी हो चुकी थी तभी अक्षर पटेल ने पारी नौवें ओवर में तेजी से खेलने वाले स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टब्स 21 गेंद में तीन चौके से 31 रन बनाकर चलते बने.

 

 

हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर हार्दिक ने पलटा पासा 


70 रन पर तीन विकेट खोने वाली साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक बेहतरीन खेल रहे थे. तभी पारी के 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने उनको अपने जला में फंसाया. जिससे डी कॉक 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर चलते बने. जबकि हेनरिक क्लासेन अपनी क्लास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 23 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 50 रन जड़कर मैच को हल्का कर दिया था. मगर साउथ अफ्रीका जब जीत से 26 रन दूर थी तभी पारी के 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने क्लासेन को चलता करके थोड़ी राहत जरूर दी. क्लासेन 27 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. अंत में साउथ अफ्रीका को तीन ओवर यानि 18 गेंद में 22 रन की दरकार रह गई थी. जबकि क्रीज पर डेविड मिलर और मार्को यानसन बने हुए थे. तभी 18वें ओवर में बुमराह ने यानसन (2 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. जबकि अपने ओवर में सिर्फ दो रन दिए.

 


12 गेंद 20 रन का रोमांच 


अब 12 गेंद में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. जबकि बुमराह का चार ओवर का स्पेल समाप्त हो चुका था और उन्होंने दो विकेट के साथ इसे समाप्त किया. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ही जीत की उम्मीद बने हुए थे. अर्शदीप ने 19वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी से सिर्फ चार रन दिए और अब जीत के लिए उसे अंतिम 6 गेंद में 16 रन की दरकार थी. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने बड़ा शॉट खेला और सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन में बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया. जिससे मिलर 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी से आठ रन ही दिए और साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. जबकि भारत ने 20 रन की जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर डाली. भारत की जीत के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा की आखों से भी आंसू बाहर आ गए. गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हार्दिक पंड्या और दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

Suryakumar Yadav Dismissal: सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई पोल, 5 में से 4 पारियों में धीमे जहर का बने शिकार

Virat Kohli-Axar Patel : विराट कोहली के सामने खुदकुशी कर बैठे का शिकार बने अक्षर पटेल, क्विंटन डी कॉक ने ये क्या कर दिया? Video आया सामने