IND vs SA, T20 Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपनिंग में धमाकेदार शुरुआत दिलाई. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर ज्यादादेर नहीं टिक सके और साउथ अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर केशव महाराज को लगातार चौके जड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और बजरंगबली के भक्त ने अपनी चौथी गेंद पर उनको पवेलियन की राह दिखा दी.
रोहित बने केशव महाराज का शिकार
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पारी के पहले ओवर में मार्को यानसन गेंदबाजी करने आए. यानसन के पहले ओवर में विराट कोहली ने तीन चौके जड़े. जबकि इसके बाद दूसरे ओवर में पावरप्ले के अंदर केशव महाराज गेंदबाजी करने आए. महाराज की पहली दो गेंद पर रोहित शर्मा ने चौके लगाए. जबकि इसके बाद तीसरी गेंद डॉट गई और चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर फिर से चौका लगाने का प्रयास किया लेंकिन गेंद सीधा लेग साइड की दिशा में खड़े फील्डर के हाथों में चली गई. जिससे रोहित पांच गेंदों में दो चौके से नौ रन बनाकर चलते बने.
बजरंगबली के भक्त केशव महाराज: ऋषभ पंत नहीं खोल सके खाता
रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करने के बाद भी केशव महाराज नहीं रुके और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने ऋषभ पंत को भी फंसाया. जिससे पंत बिना रन बनाए फाइनल में आउट होकर चलते बने. जबकि भारत को दो ओवर में 23 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद भी टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव (तीन) पारी नहीं संभाल सके और कगिसो रबाडा की गेंद पर वह आउट होकर चलते बने. इस तरह खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 ओवर में तीन विकेट पर 39 रन बना लिए थे और टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल में रोहित शर्मा बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका से तीन कदम आगे है भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत दोनों टीमों की हर एक डिटेल
ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match , IND vs SA Rohit Sharma
TAGS: ind vs sa, t20 final, rohit sharma out, rohit sharma wicket, rohit sharma, team india, india vs south africa, ind vs sa, team india, south africa, keshav maharaj, world cup,t20 world cup 2024 final,rohit sharma,rain rules,rain interruptions,kensington oval,india vs south africa,barbados weather forecast,aiden markram, Double blow from Keshav Maharaj, Keshav Maharaj Vs Rohit Sharma, केशव महाराज विराट कोहली, केशव महाराज टी-20 वर्ल्ड कप