IND vs SA, Final : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत-साउथ अफ्रीका की Playing XI का ऐलान, इन 11 धुरंधरों को मिली जगह

IND vs SA, Final : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत-साउथ अफ्रीका की Playing XI का ऐलान, इन 11 धुरंधरों को मिली जगह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम

Highlights:

IND vs SA, Final : टीम इंडिया ने जीता टॉसIND vs SA, Final : साउथ अफ्रीका के सामने भारत की पहले बल्लेबाजी

IND vs SA, Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए बारबाडोस के मैदान में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आ चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान एडन मार्करम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

 

जीत का क्रम जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. भारत ने अभी तक एक भी मैच हारे बिना फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की बुरी तरह हराया था. जिसके बाद अब टीम इंडिया फाइनल को अपने नाम करने उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम भी टूर्नामेंट में अभी तक हारी नहीं है.

 

भारत का पलड़ा भारी 


टीम इंडिया जहां साल 2013 के बाद पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने चार मैचों में जीत दर्ज की है तो दो बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. जिससे टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

 

साउथ अफ्रीका की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.

 

 

 

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल में रोहित शर्मा बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका से तीन कदम आगे है भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत दोनों टीमों की हर एक डिटेल

IND vs SA Final: बारिश ने डाला खलल तो कितने ओवर के खेल से होगा T20 World Cup 2024 के चैंपियन का फैसला?

ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss