भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने अजेय रहते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री की और दोनों ही खिताबी मुकाबले में टकराएगी. इस वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और दोनों ही अजेय है. ऐसे में बारबाडोस में रोहित शर्मा और एडेन मार्करम की टीम के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत ने इंग्लैंड को और साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंडरिक्स, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी
पिच रिपोर्ट: फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यहां इस टूर्नामेंट में कुछ बड़े स्कोर वाले मैच हुए हैं.
वेदर रिपोर्ट: बारबाडोस का वेदर मुकाबले के लिए कुछ अच्छा नजर नहीं आ रहा है. मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. टॉस के वक्त बारिश की आशंका है, मगर इसके बाद मैच की उम्मीद की जा रही है.
IND vs SA की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर होगी. वहीं लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ये भी पढ़ें :-