Virat Kohli-Axar Patel : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के सामने शुरुआत सही नहीं और उसके 34 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए और विराट कोहली के साथ उन्होंने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दमदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. लेकिन तभी विराट कोहली के सामने पिच में अक्षर पटेल गलतफहमी का शिकार बने और तेज भागने की बजाए वह गेंद को देखते नजर आए. जिससे ख़ुदकुशी का शिकार हुए और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षर पटेल हुए गलतफहमी का शिकार
दरअसल, 34 रन पर तीन विकेट खोने के बाद अक्षर पटेल बेहतरीन रंग में नजर आ रहे थे और उन्होंने 31 गेंदों में एक चौका जबकि चार छक्के से ताबड़तोड़ अंदाज में 47 रन बनाए. तभी पारी के 14वें ओवर में कोहली ने फाइन लेफ की दिशा में शॉट खेला और अक्षर पटेल नॉन स्ट्राइक एंड से एक रन के लिए दौड़ पड़े. इसके बाद कोहली नहीं भागे तो अक्षर लौटते समय थ्रो करने वाले विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को देखने लगे और लौटते समय थोडा सा फंसे. जबकि डी कॉक ने पीछे से जबरदस्त डायरेक्ट हिट किया और नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो से विकेट उड़ा दिए. डी कॉक के बेहतरीन थ्रो से अक्षर पटेल सहित सभी हैरान हो गए और इसी घटना का वीडियो सामने आया.
बेहतरीन टच में थे अक्षर पटेल
अक्षर के आउट होने से विराट कोहली के साथ उनकी 70 रनों की चौथे विकेट की साझेदारी का अंत हो गया. जबकि भारत को 106 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. अक्षर का आउट होना भारत की काफी भारी पड़ा क्योंकि वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और बड़े-बड़े छक्के लगा रहे थे. हालांकि दूसरी तरफ विराट कोहली ने एक छोर के साथ भारत के लिए मोर्चा संभाल रखा था.
ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather, IND vs SA Final ,IND vs SA Final Rain , IND vs SA Final Toss , IND vs SA India win toss , T20 WC Final, IND vs SA , India vs South Africa Final match , IND vs SA Rohit Sharma , T20 WC Final rishabh pant out , Keshav Maharaj , Suryakumar Yadav Dismissal , Virat Kohli-Axar Patel