IND vs AFG: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ने विराट कोहली के आलोचकों को दिखाया आईना, कहा - 'कोहली पर सवाल उठाओगे तो वह जवाब भी देगा'

IND vs AFG: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत है. कोहली की आलोचना करने वालों को वरुण एरोन ने करारा जवाब दिया.

Profile

Shrey Arya

विराट कोहली आउ

विराट कोहली आउ

Highlights:

IND vs AFG: वरुण एरोन ने किया विराट कोहली को सपोर्ट

IND vs AFG: कोहली के आलोचकों को वरुण एरोन रका जवाब

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत है. 3 मैचों में कोहली के बल्ले से सिर्फ 5 रन आए. विराट इस टूर्नामेंट में नंबर 3 की बजाय बतौर ओपनर खेल रहे हैं. आईपीएल में बतौर ओपनर दमदार खेल दिखाने के कारण ही उन्हें रोहित का जोड़ीदार बनाया गया. लेकिन 3 मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं आने बाद वह आलोचकों के निशाने पर हैं. अब कोहली की आलोचना करने वालों को भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने करारा जवाब दिया है. उनका मानना है कि कोहली से सवाल करने पर वह उसका जवाब जरूर देंगे.

 

कोहली देंगे जवाब

 

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को अमेरिका की पिच रास नहीं आई. लेकिन सुपर-8 के मुकाबले भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज में खेलने हैं. जहां के कंडीशन को कोहली जानते हैं. सुपर-8 से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने भी उनके कमबैक की उम्मीद जगाई है. वरुण एरोन आरोन ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा,

 

जब भी विराट के प्रदर्शन पर सवाल उठते हैं तो वह जवाब देते हैं. अगर आप आईपीएल में देखें तो उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठे थे और उसके बाद विराट ने जबरदस्त वापसी कर सभी का मुंह बंद कर दिया. मुझे लगता है कि कोई भी उनके स्ट्राइक रेट के बारे में कभी बात नहीं करेगा.

 

अब वरुण एरोन का मानना है कि विराट कोहली ने जिस तरह आईपीएल में आलोचकों का मुंह बंद किया था, कुछ वैसा ही वेस्टइंडीज में भी देखने को मिलेगा. अमेरिका में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी. लेकिन वेस्ट इंडीज में हालात अलग होंगे. उन्होंने कहा,

 

कोहली पहले दो-तीन मैचों में छाप नहीं छोड़ सके. ऐसी पिच पर किसी भी बल्लेबाज के साथ यह हो सकता है. हालांकि, लोगों को यह समझने की जरूरत है कि विराट को बस एक स्विच ऑन करने की जरूरत है और वह रन बनाना शुरू कर देते हैं. विराट अपने पिछले तीन मैचों से निश्चित रूप से निराश होंगे लेकिन वेस्टइंडीज आने पर वह ऐसी पिचों पर खेलते हुए एक अलग बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे.

 

बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टॉप पर 4145 रन बनाने वाले बाबर आजम का नाम है. विराट कोहली और रोहित शर्मा 4042 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सुपर-8 में 104 रन बनाकर इन दोनों खिलाड़ियों के पास टॉप पर आने का मौका है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो...

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share