रोहित शर्मा ने सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वो कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित के तूफान के दम पर 5 विकेट पर 205 रन बनाए. रोहित ने 41 गेंदों पर 92 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
206 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेटपर 181 रन ही बना पाई. रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसी के साथ उन्होंने वो कर दिखाया, जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास उनसे पहले कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले भारतीय मैंस कप्तान बन गए हैं.
लय में लौटे रोहित
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. इस वर्ल्ड कप में रोहित की ये दूसरी फिफ्टी है. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे. हालांकि उसके बाद अगले चार मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ वो रन बनाने से जूझते रहे, मगर सेमीफाइनल से ठीक पहले बड़ी टीम के खिलाफ उन्होंने लय में वापसी कर ली.
रोहित ने तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की स्ट्राइक रेट 224.39 की थी. हालांकि उनके ओपनिंग पार्टनर विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार डक हुए. वो पांच गेंदों पर अपना खाता नहीं खोल पाए. रोहित ने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बाबर को पीछे छोड़ते हुए रोहित इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 157 मैचों में उनके 4165 रन हो गए हैं. वहीं बाबर के 123 मैचों में उनके नाम 4145 रन हैं .
ये भी पढ़ें :-