T20 World Cup 2024, IND vs AUS : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिलने वाली हार के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने देहलीज पर धकेल कर हिसाब बराबर कर डाला. भारत ने 206 रनों के चेज में ऑस्ट्रेलिया को उसके लगभग करो या मरो के मुकाबले में 24 रन से बुरी तरह हराया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. इसके जवाब में ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में जरूर 76 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीद जगाई. लेकिन बुमराह ने इस बार उन्हें पवेलियन भेजकर पासा पलट दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 181 न ही बना सकी और हार से उस पर बाहर होने का संकट आन पड़ा है. जबकि टीम इंडिया ने तीन मैचों में तीन जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर डाली. अब ऑस्ट्रेलिया का भाग्य अफगानिस्तान के भरोसे है. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है या वो मैच बारिश के चलते रद्द भी होता है तो ऑस्ट्रेलिया को घर जाना पड़ेगा. अब अफगानिस्तान की हार ही ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ कर सकती है.
ADVERTISEMENT
शून्य पर पवेलियन लौटे कोहली
सेंट लूसिया के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही. सिर्फ छह रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका विराट कोहली (0) के रूप में लगा. इसके बाद ऋषभ पंत ने कप्तान का साथ निभाया और 14 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से 15 रन बनाए. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हर एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की बखिया उधेड़ डाली थी. रोहित ने पारी के तीसरे ओवर में स्टार्क के सामने चार छक्के और एक चुए से कुल 29 रन लूटे.
19 गेंद में फिफ्टी जड़कर रोहित ने रचा इतिहास
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने महज 19 गेंद में ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ डाली और इस दौरान चार चौके जबकि पांच छक्के उड़ाए. जिससे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंद पर युवराज सिंह ने फिफ्टी जड़ी जबकि केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप में 2021 में 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी.
रोहित के 92 रन से भारत ने बनाया 205 रन का टोटल
19 गेंद में फिफ्टी ठोकने के बाद भी रोहित का बल्ला रुका नहीं और उन्होंने 41 गेंदों में सात चौके व आठ छक्के से 92 रनों की 224 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली. रोहित को स्टार्क ने यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे भारत का 127 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में तेजी से तीन चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 27 रन नाबाद और 22 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 28 रन शिवम दुबे ने बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 205 रन का टोटल बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो विकेट मार्कस स्टोइनिस ने झटके.
मार्श और हेड का पलटवार
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए. इसके बाद पारी के दूसरे जसप्रीत बुमराह के ओवर में मिचेल मार्श के कैच पर ऋषभ पंत प्रयास नहीं कर सके तो कप्तान रोहित शर्म अकाफी नाराज नजर आए. मार्श और हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खदेड़ा और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई. तभी कुलदीप यादव ने पारी के नौवें ओवर में मार्श को चलता किया. जिससे वह 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने.
181 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया
87 पर दो विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए एक छोर पर ट्रेविस हेड सिरदर्द बने हुए थे. जबकि दूसरे छोर पर कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को फंसाया. मैक्सवेल 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 19 रन ही बना सके. मैक्सवेल के जाते ही अक्षर पटेल ने क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस (2 रन) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बुमराह फिर से पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हेड का विकेट लेकर भारत को बड़ी राहत दिलाई. हेड 43 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 76 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का बाकी कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका और उनकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके और दो विकेट कुलदीप यादव के नाम रहे.
ये भी पढ़ें :-