IND vs PAK: 'मोहम्मद रिजवान को नहीं है क्रिकेट की समझ', टीम इंडिया से हार के बाद भड़के वसीम अकरम

IND vs PAK T20 World Cup 2024: हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में जानें की राह मुश्किल हो गई है. जिसके बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी टीम को जमकर लताड़ लगाई

Profile

Shrey Arya

मोहम्मद रिजवान और वसीम अकरम

मोहम्मद रिजवान और वसीम अकरम

Highlights:

IND vs PAK T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी टीम पर भड़के वसीम अकरम

IND vs PAK T20 World Cup 2024: वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान पर उठाए सवाल

IND vs PAK T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से बाजी मारी. बाबर आजम एंड कंपनी इस मैच में 120 रन का टारगेट भी नहीं चेज कर सकी. शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम से उनके फैंस और पूर्व खिलाड़ी नाराज हैं. इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में जानें की राह मुश्किल हो गई है. जिसके बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी टीम को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और खेल को लेकर उनकी समझ पर भी सवाल उठाए.

 

रिजवान पर भड़के वसीम अकरम

 

टीम इंडिया के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 31 रन बनाए. वह पाकिस्तानी टीम के टॉप स्कोरर रहे. लेकिन जब मुकाबला निर्णायक मोड़ पर था तब वह आउट होकर पवेलियन चले गए. यह देखकर वसीम अकरम ने उनके खेल पर सवाल उठाए हैं. वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

 

'वह 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता. मोहम्मद रिजवान को खेल की जानकारी नहीं है. उन्हें पता होना चाहिए था कि बुमराह को विकेट चटकाने के लिए गेंद दी गई थी. समझदारी इसी में थी कि वह उनके खिलाफ सावधानी से खेलते, लेकिन रिजवान ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया.'

 

बता दें कि 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम पर दबाव आ गया. 80 पर रिजवान के रूप में चौथा विकेट गिरा था जिसके बाद पूरी टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी.


पूरी टीम बदलने की मांग

 

वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान के बाद इफ्तिखार अहमद और फखर जमान पर भी गुस्सा निकाला. उन्होंने कोच के साथ-साथ पूरी टीम बदलने की मांग रखी.

 

'इफ्तिखार अहमद को सिर्फ लेग साइड पर खेलना आता है. वह कई सालों से टीम में है, लेकिन बल्लेबाजी करना नहीं आता. मैं फखर जमान को खेल के प्रति जागरूकता के बारे में नहीं बता सकता. पाकिस्तान को लगता है कि अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे तो कोच को बर्खास्त कर दिया जाएगा, उनका कुछ नहीं होगा. समय आ गया है कि कोच को रखा जाए और पूरी टीम को बदला जाए.'

 

पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दोनों मैचों में हार का मुंह देख चुकी है. अब उनके लिए सुपर-8 की राह मुश्किल हो गई है. यहां से पाकिस्तान को बचे हुए 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद बाकी टीमों के नतीजे और नेट रनरेट पर भी नजर बना कर रखनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान शॉट खेलते हुए निकले तो मोहम्मद सिराज ने मारी बॉल, कराह उठा पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखिए Video
Rishabh Pant: ऋषभ पंत के तीन कैच छूटे, एक बार स्टंप्स बचे, फिर लगाई चौकों की हैट्रिक, पाकिस्तान के सामने बने 'खतरों के खिलाड़ी'
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : 51 गेंद में 30 रन बनाकर 7 विकेट खोने से टीम इंडिया का बुरा हाल, पाकिस्तान के सामने पहली बार नाम हुआ ये घटिया रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share