IND vs USA मैच से पहले आर अश्विन ने अमेरिकी खिलाड़ी के लिए बजाई तालियां, खास मैसेज भी किया पोस्‍ट

IND vs USA T20 WC 2024: टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने बड़े अपनी बात रखी थी. उन्होंने इस मैच को अन्य मैचों की तरह ही साधारण बताया और वह इस मैच में भी जीत के इरादे से उतरेंगे. 

Profile

Shrey Arya

आर अश्विन और एरॉन जोन्स

आर अश्विन और एरॉन जोन्स

Highlights:

IND vs USA T20 WC 2024: आर अश्विन ने की एरॉन जोन्स की तारीफ

IND vs USA T20 WC 2024: पहले मैचों में नाबाद रहे एरॉन जोन्स

IND vs USA T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के बाद यूएसए की टीम सुपर-8 में जगह बनाने के करीब है. यूएसए के इस दमदार प्रदर्शन के पीछे एरॉन जोन्स का भी बड़ा योगदान है. टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपनी बात रखी थी. जोन्स ने इस मैच को अन्य मैचों की तरह ही साधारण बताया. वह इस मैच में भी जीत के इरादे से ही उतरेंगे. जोन्स के इस भरोसे को देखकर दिग्गज भारतीय गेंदबाज आर. अश्विन भी काफी प्रभावित हो गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘एक्स’ पर खास मैसेज के जरिए उनकी तारीफ की.

 

अश्विन ने की तारीफ

 

यूएसए की टीम ग्रुप ए के पहले दो मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है. तीसरे मैच में 12 जून को उनका सामना टीम इंडिया के साथ होना है. जहां पर जीत के साथ वह सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. मैच से पहले एरोन जोन्स ने कहा था,

 

वास्तव में मुझे लगता है कि हम इसे एक सामान्य मैच की तरह ही लेंगे. हम जानते हैं कि भारत एक अच्छी टीम है, लेकिन हमने पहले भी अच्छी टीमों को हराया है. मुझे लगता है हम इसे किसी भी सामान्य खेल की तरह ही लेंगे. हम किसी नाम या टीम के खिलाफ नहीं खेलना चाहते. हमने पहले भी अच्छी टीमों को हराया है. इसलिए कल भारत के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे. 

 

उनकी इस बात को सुनकर आर अश्विन भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए. अश्विन ने जोन्स की फोटो शेयर करते हुए उनके हिम्मत की तारीफ की. अश्विन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 

 

"एक खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा करने और सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख इस रवैये को सामने लाती है और यह ऐसी चीज है जिसकी हमें तारीफ करनी चाहिए."

 

 

दमदार फॉर्म में हैं जोन्स

 

एरॉन जोन्स यूएसए के लिए इस टूर्नामेंट में दमदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36 रन बनाए हैं. खास बात यह भी है कि वह अभी तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी. अगर भारत के खिलाफ भी उनका बल्ला चला तो यूएसए के लिए मुकाबला थोड़ा आसान होगा. 

 

ये भी पढ़ें

EXCLUSIVE: USA vs IND मैच से पहले अमेरिकी उपकप्‍तान Aaron Jones का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्‍तान को हराना कोई चमत्‍कार नहीं था, अब भारत...

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share