USA vs ENG: जॉस बटलर ने ठोका 104 मीटर लंबा सिक्स और तोड़ डाला सोलर पैनल, देखिए Video

इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में 116 रन के लक्ष्य को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Profile

Shakti Shekhawat

जॉस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ तूफानी बैटिंग की.

जॉस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ तूफानी बैटिंग की.

Highlights:

जॉस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में सात छक्के उड़ाए.

जॉस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 38 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए.

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 38 गेंद में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल रहे. इससे इंग्लिश टीम ने 116 रन के लक्ष्य को 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस नतीजे के साथ इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. बटलर ने मैच में खतरनाक बैटिंग की और मनमर्जी से सिक्स लगाया. उनका एक सिक्स 104 मीटर का रहा जो स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा. इससे छत पर लगा एक सोलर पैनल टूट गया.

 

बटलर ने 104 मीटर लंबा सिक्स सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर लगाया. उन्हें स्टंप्स की लाइन पर गेंद मिली थी जिसे क्रीज से बाहर निकलकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. यह घटना इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हुई. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर भी छक्का जड़ा. इस बार एक हाथ की मदद से ही उन्होंने छह रन बटोरे. यह सिक्स लॉन्ग ऑन की तरफ गया. बटलर ने बाद में नौवें ओवर में छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने हरमीत सिंह को निशाने पर लिया और लगातार पांच छक्के ठोके. पहला सिक्स लॉन्ग ऑफ की तरफ मिला. दूसरा स्क्वेयर लेग, तीसरा सामने, चौथा लेग साइड और पांचवां सिक्स फिर से लेग साइड में गया.

 

 

 

बटलर ने 32 गेंद में ठोका पचासा

 

बटलर ने छक्कों की बारिश से 32 गेंद में फिफ्टी पूरी की लेकिन फिर चुटकियों में ही 83 के स्कोर पर पहुंच गए. इंग्लिश कप्तान ने 10वें ओवर चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म किया. उनके जोड़ीदार फिल सॉल्ट 25 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 21 गेंद का सामना किया जिसमें दो चौके शामिल रहे. इंग्लैंड अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs AFG: 'हम जैसे गरीबों को...', राशिद खान-गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान भेजा खास मैसेज

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
Exclusive: वेस्ट इंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने क्रिकेट नियमों को बताया भेदभावभरा, बोले- गेंदबाजों को काफी सहना पड़ता है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share