टी20 विश्व कप 2024 के 35वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मात दी. इस हार के बाद स्कॉटलैंड का सुपर-8 में जाने का सपना भी टूट गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से बाजी मारी. 181 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. मार्कस स्टोइनिस इस मैच में कंगारू टीम के हीरो बने. उन्होंने 29 गेंद पर 59 रन की पारी खेली. मैच के बाद स्टोइनिस ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने टीम की जीत के लिए इस पारी की योजना बनाई. साथ ही उन्होंने आईपीएल को भी अपनी बल्लेबाजी का क्रेडिट दिया.
ADVERTISEMENT
स्टोइनिस की मैच विनिंग पारी का राज
स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 181 रन का टारगेट रखा था. मार्कस स्टोइनिस इस जीत के हीरो रहे. स्टोइनिस ने इस मैच में 29 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के के दम पर 59 रन बनाए. स्टोइनिस और ट्रेविस हेड ने मिलकर 44 गेंद पर 80 रन बनाए. इस जीत के बाद स्टोइनिस ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान हवा का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने आईपीएल को अपनी इस पारी का क्रेडिट दिया. स्टोइनिस ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,
प्लान यह था कि मैदान पर जाएं और एलांग द ग्राउंड शॉट खेलें. वहां तेज हवा चल रही थी, जिसका मतलब था कि उस छोर से हिट करना आसान था. पिच अच्छी थी, हेड ने गेंदबाजो को निशाना बनाया और एक ओवर में तीन छक्के लगाकर खेल को बदल दिया. मैं आईपीएल में खेलने की वजह से भाग्यशाली हूं. उसकी वजह से पिछले तीन-चार महीने से फॉर्म में हूं. लेकिन आत्मविश्वास का कोई विकल्प नहीं है. यही वह नुस्खा है जिसे हम सभी बनाए रखने की कोशिश करते हैं.
बात अगर मैच की करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 181 रन का टारगेट दिया था. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 34 गेंदों पर 60 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में टोटल 6 कैच छोड़े. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने 19.4 ओवर में 186 रन बनाकर 5 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-