T20 WC 2024 WI vs NZ: निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में बने बल्लेबाजी के नए बादशाह

T20 WC 2024 WI vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ निकोलस टी20 इंटरनेशनल में कैरेबियाई टीम के टॉप स्कोरर बन गए हैं.

Profile

Shrey Arya

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाद निकोलस पूरन

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाद निकोलस पूरन

Highlights:

T20 WC 2024 WI vs NZ: निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्डT20 WC 2024 WI vs NZ: वेस्ट इंडीज के टॉप स्कोरर बने निकोलस पूरन

Nicholas Pooran: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ निकोलस टी20 इंटरनेशनल में कैरेबियाई टीम के टॉप स्कोरर बन गए हैं. इस मामले में पूरन ने दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. 13 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 रन से बाजी मारी. वेस्ट इंडीज ने इस मैच में पहली पारी के दौरान 149 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज ने अपने सबसे लंबे विनिंग स्ट्रीक की भी बराबरी कर ली है.

 

निकोलस पूरन ने रचा इतिहास

 

निकोलस पूरन टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. पूरन ने 13 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंद पर 17 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके आए. पूरन टी20 इंटरनेशन के 91 मैचों में 25.52 की औसत और 134.03 की स्ट्राइक रेट से 1914 बना चुके हैं. वहीं दूसरी ओर क्रिस गेल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 79 मैचों के दौरान 27.92 की औसत और 137.50 की स्ट्राइक-रेट से 1899 रन बनाए थे. गेल इन दिनों युवराज सिंह और उसैन बोल्ट के साथ टी20 विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर हैं.

 

वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन

 

1914* - निकोलस पूरन
1899 - क्रिस गेल
1611 - मार्लन सैमुअल्स
1569 - कीरोन पोलार्ड
1527 - लेंडल सिमंस

 

 

निकोलस पूरन के पास टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे पहले 2000 रन बनाने का मौका है. फिलहाल वह इस कीर्तिमान से 86 रन दूर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह वेस्ट इंडीज के लिए लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड में वेस्ट इंडीज ने अपने सबसे लंबे विनिंग स्ट्रीक की भी बराबरी कर ली है. इससे पहले वह साल 2012, 2014 और 2016 में भी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. जिनमें से साल 2012 और 2016 में उन्होंने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. 


ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Super 8: भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सुपर 8 की टक्‍कर तय, जानिए किस दिन और कहां होगा दोनों के बीच मुकाबला

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की मदद से उन्‍हें ही 'हैट्रिक‍' से रोका, जीत के बाद 9 रन के भीतर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजने का खोला राज

IND vs USA: टीम इंडिया को पांच पेनल्‍टी रन मिलने पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा- अमेरिका को सलाम, इसने बहुत बड़ा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share