पाकिस्तान की टीम क्या साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप से भी हो जाएगी बाहर? अमेरिका में बुरी हार से जानें बाबर आजम की टीम का भविष्य

T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो क्या अब वह अगले 2026 टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो जाएगी.

Profile

Shubham Pandey

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बाबर आजम और रिजवान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बाबर आजम और रिजवान

Highlights:

T20 World Cup 2024, Pakistan : पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर

T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने पर भी संकट

T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम का बुरा हाल हुआ और उसे ग्रुप स्टेज से ही हारकर बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान की टीम जैसे ही अमेरिका और उसके बाद टीम इंडिया के सामने हारी. उसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पर आफतों की बाढ़ आ गई और फ्लोरिडा के मैदान में बारिश पाकिस्तान के बाहर होने का काल बनी. इस तरह पाकिस्तान की टीम जैसे ही ग्रुप स्टेज से बाहर हुई तो अब उसके आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का संकट भी सामने आया है.


आईसीसी का क्या है नियम ?

 

दरअसल, आईसीसी के नियमानुसार जो भी टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ में जगह बनाएंगी. उन्हें अगले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिल जाएगा. इस लिहाज से अमेरिका का फायदा हुआ और उसने सुपर-आठ में जगह बनाने के साथ-साथ अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. जबकि अब पाकिस्तान पर सवाल उठ गया है कि उसक क्या होगा.

 

पाकिस्तान को कैसे मिलेगा मौका ?

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद भी उसे क्वालीफायर राउंड के मैच नहीं खेलने पड़ेंगे. क्योंकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. इस लिहाज से श्रीलंका और भारत की टीमें मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि आईसीसी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल यानि 29 जून वाले दिन जो भी टीमें टॉप-10 में होंगी वह डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएंगी. लेकिन भारत और श्रीलंका के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के चलते टॉप-10 की जगह दो अन्य टीम की जगह खाली होगी और टॉप-12 तक की टीमों को शामिल किया जाएगा. जिसमें पाकिस्तान की टीम अभी नंबर सात पर है और इस महीने के अंत तक वह टॉप-12 से तो बाहर नहीं हो सकेगी. जिससे पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग के तहत क्वालीफाई कर जाएगी और वह क्वालिफिकेशन दौर में नहीं जाएगी. जबकि बाकी आठ टीमें अपने रीजन के क्वालीफायर मैच जीतकर जगह बनाएंगी पर अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी 20 टीमों के बीच खेला जाएगा.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : 'विराट कोहली नहीं तो रोहित शर्मा छोड़े ओपनिंग', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुपर-आठ के लिए टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, अमेरिका समेत इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर, जानें सुपर 8 का पूरा शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share