SA vs BAN: केशव महाराज के सनसनीखेज़ आखिरी ओवर ने बांग्लादेश से छीनी जीत, 113 का स्कोर बना पहाड़, साउथ अफ्रीका सुपर-8 में दाखिल

केशव महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाए और साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरे मैच में जीत दिलाई. इससे प्रोटीयाज टीम सुपर-8 में पहुंच गई.

Profile

Shakti Shekhawat

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरा मैच जीता

Highlights:

साउथ अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 113 रन बना सकी.

बांग्लादेश ने एक समय 4 विकेट पर 94 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी तीन ओवर में मैच हाथ से फिसल गया.

साउथ अफ्रीका ने थ्रिलर मुकाबले में बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेरते हुए चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर एक बार फिर से रन नहीं बने और 113 रन का स्कोर भी मैच विनिंग साबित हुआ. बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 109 रन ही बना सका. तौहिद हृदय और महमूदुल्लाह जब एक साथ खेल रहे थे तब लग रहा था कि धमाका होगा लेकिन केशव महाराज ने 11 रन का बचाव किया और प्रोटीयाज टीम को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में उन्होंने दो विकेट लिए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर की 79 रन की साझेदारी के बूते 113 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की यह लगातार तीसरी जीत रही और वह सुपर-8 में जगह पक्की कर चुका है.

 

SA vs BAN T20 World Cup 2024
 

लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजिद हसन (9) ने कगिसो रबाडा को लगातार दो चौके लगाए लेकिन फिर विकेटकीपर डिकॉक को कैच दे बैठे. लिटन दास ने एक चौके से नौ रन बनाए और वे केशव महाराज की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे. शाकिब अल हसन (3) और कप्तान नजमुल हसन शंटो (14) को एनरिक नॉर्किया ने पेस और बाउंस से फंसाया. इससे बांग्लादेश ने 50 पर चार विकेट गंवा दिया. लग रहा था कि साउथ अफ्रीका शिकंजा कस देगा लेकिन तौहिद हृदय और महमूदुल्लाह के इरादे अलग थे. इन दोनों ने पलटवार करते हुए 44 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने बीच-बीच में बाउंड्री बटोरी जिससे जरूर रनरेट काबू से बाहर नहीं गई.

 

 

रबाडा के ओवर ने पलटा पासा

 

रबाडा ने 18वें ओवर में हृदय (37) को पगबाधा कर साउथ अफ्रीका को पांचवीं कामयाबी दिलाई. इस पारी में दो चौके व दो छक्के शामिल रहे. बांग्लादेश को 18वें ओवर से रन भी केवल दो ही मिले. 19वां ओवर ऑटनील बार्टमैन ने किया और इससे सात रन गए. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन की दरकार रही. महाराज ने यह ओवर कराया. दूसरी गेंद पर रनआउट का मौका था लेकिन लॉन्ग ऑन से आए थ्रो को महाराज सही से कलेक्ट नहीं कर सके और महमूदुल्लाह बच गए. अगली गेंद पर जाकिर अली (8) छक्का बटोरने की कोशिश में मार्करम को कैच दे बैठे. पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह (20) फुल टॉस का पूरा फायदा नहीं ले सके और लॉन्ग ऑन पर मार्करम ने कमाल का कैच लपका.

 

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर तबाह

 

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी लेकिन न्यूयॉर्क की पिच पर बैटिंग करना मुश्किल ही रहा. क्विटन डिकॉक (18) ने पहले ही ओवर में चौका-छक्का लगाकर संकेत दिए कि वे तेजी से रन बनाएंगे. लेकिन तंजिम हसन साकिब ने ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को एलबीडब्ल्यू कर खाता खोले बिना भेजा. उन्होंने ही डिकॉक को बोल्ड किया फिर चौथे ओवर में तस्किन अहमद ने मार्करम (4) के स्टंप्स बिखेर दिए. तंजिम ने ट्रिस्टन स्टब्स (0) को शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को चौथी कामयाबी दिलाई. 23 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर ने हाथ मिलाए.

 

क्लासन-मिलर की जबरदस्त पार्टनरशिप

 

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए विकेटों के पतन को रोका और टीम को 100 के पार ले गए. दोनों ने पिच के मुताबिक खेल दिखाया और कोई जोखिम नहीं लिया. क्लासन हालांकि थोड़े आक्रामक रहे. उन्होंने दो चौके व तीन छक्के लगाए. 18वें ओवर में रनगति को तेज करने की कोशिश में वे तस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए. मिलर ने एक बार फिर से संयमित पारी खेली. वे 38 गेंद में एक चौके-छक्के से 29 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बोल्ड हुए. ऐसे में 120 से पार जाती हुई प्रोटीयाज टीम छह विकेट पर 113 रन ही बन सकी. बांग्लादेश की ओर से तंजिम ने 18 रन देकर तीन तो तस्किन ने 19 रन पर दो विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह को लेकर किया घटिया कमेंट तो हरभजन सिंह ने लगा दी क्लास, बोले- लख दी लानत तेरे...

T20 World Cup के लिए गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसीडेंट का अमेरिका में निधन, न्यूयॉर्क में देखा था IND vs PAK मैच
Video: 'पाकिस्तानी टीम को दुश्मन की जरूरत नहीं, ये खुद ही बहुत हैं', वसीम अकरम ने बाबर-रिजवान को खूब लताड़ा तो नवजोत सिद्धू ने दिया ऐसा रिएक्शन

T20 World Cup: भारतीय अंपायर से भिड़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, आईसीसी ने लगाई फटकार पर नहीं काटे पैसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share