T20 WC 2024 से ठीक पहले साउथ अफ्रीका की टीम को मिलने जा रहा है बड़ा फायदा, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मिलाया हाथ

SA Tour of WI: 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. ये सीरीज वर्ल्ड कप से पहले खेली जाएगी.इसके बाद टीम फिर वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

Profile

Neeraj Singh

हेनरी क्लासेन और एडन मार्करम

हेनरी क्लासेन और एडन मार्करम

Highlights:

SA Tour of WI: वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है

SA Tour of WI: साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दौरा करेगी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी. इससे साउथ अफ्रीका की टीम को वेस्टइंडीज के कंडीशन के बारे में जानने का मौका मिलेगा.  टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को देखने के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने इस दौरे का ऐलान किया है. बोर्ड ने साल 2024 के लिए होम शेड्यूल का ऐलान किया है.

 

खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज


साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर दो बार जाएगी. इसमें एक बार टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और फिर टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम अगस्त में 2 टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के अलावा, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इंग्लैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. जबकि बांग्लादेश की टीम सभी तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी.

 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा कि हम काफी खुश हैं इस सीरीज को लेकर. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलना टीम के लिए शानदार साबित होगा. हम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हमने अपने नेशनल स्टेडियम में भी कई सारे बदलाव किए हैं. इसमें ग्रेनाडा और विंडसर पार्क भी है. लेकिन इस साल इन मैदानों पर इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाएंगे. ऐसे में हम साल 2025 में फिर वापसी करेंगे. हमें टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. तीसरा वर्ल्ड कप टाइटल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.

 

मिल चुकी है आंतकवादी हमले की धमकी


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज को आतंकवादी हमले की धमकी मिल चुकी है. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि वो पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं. ये धमकी नॉर्थ पाकिस्तान से मिली थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी.
 

ये भी पढ़ें:

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्‍स प्लेऑफ से एक जीत दूर, चेन्‍नई के लिए भी 'करो या मरो' मुकाबला, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत के सस्‍पेंड होने के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान

IPL 2024: 'गार्डन में आया है', रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को किया ट्रोल, युवा बैटर के जवाब से हिटमैन की हो गई बोलती बंद, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share