Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत के सस्‍पेंड होने के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत के सस्‍पेंड होने के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान
ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्‍पेंड

Story Highlights:

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्‍पेंड

Rishabh Pant Suspended: आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे पंत

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत सस्‍पेंड हो गए हैं. बीसीसीआई ने उन्‍हें एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया है. यानी पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के अहम मुकाबले में नहीं खेलेंगे. पंत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि  बेगलुरु के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में दिल्‍ली की कमान कौन संभालेगा. दिल्‍ली की टीम प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई है. उसे अभी अपने दो लीग मैच और खेलने है.

दिल्‍ली को हर हाल में बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. 12 मई को दिल्‍ली की टीम बेंगलुरु से टकराएगी, मगर  टीम ये मुकाबला गंवा देती है तो उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीद खत्‍म हो जाएगी. ऐसे में दिल्‍ली आरसीबी के खिलाफ पूरी जान लगाने वाली है, मगर उससे पहले फ्रेंचाइजी की टेंशन कप्‍तान को लेकर बढ़ गई है. अहम मैच में पंत की जगह कौन टीम की अगुआई करेगा, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई. पंत की गैरमौजूगी में तीन खिलाड़ी बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली की कप्‍तानी कर सकते हैं.


अक्षर पटेल: पंत की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल दिल्‍ली की कप्‍तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. वो दिल्‍ली के अनुभवी प्‍लेयर्स हैं. ऐसे में पंत की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को एक मैच के लिए कप्‍तान बना सकती है. अक्षर पटेल ने इस सीजन 12 मैचों में 10 विकेट लिए, जबकि 164 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत को किया गया सस्पेंड, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी देने होंगे इतने लाख रुपए, BCCI ने दी बड़ी सजा

'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के...

'हमें छोड़कर मत जाना, हमें तकलीफ मत दो', रोते हुए गौतम गंभीर से कहने लगा KKR का जबरा फैन, हाथ जोड़कर की अपील, Video