Sri Lanka T20 World Cup Squad: श्रीलंका ने आईपीएल छोड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 3 साल T20I से दूर रहने वाले को भी मौका, देखिए स्क्वॉड

T20 World Cup 2024 Squads: श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड वानिंदु हसारंगा की कप्तानी में चुनी गई है. टीम टूर्नामेंट में ग्रुप डी का हिस्सा है.

Profile

Shakti Shekhawat

श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसारंगा हैं.

श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसारंगा हैं.

Highlights:

श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ है.

श्रीलंका ने एक बार 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. वानिंदु हसारंगा की कप्तानी में टीम चुनी गई है. वे चोट की वजह से दो महीनों तक खेल से दूर रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनकी फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई. हसारंगा ने इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था. वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. श्रीलंकाई स्क्वॉड में कोई अप्रत्याशित चयन नहीं है. सभी जाने-माने और आजमाए हुए चेहरों को शामिल किया गया है. अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वे तीन साल तक श्रीलंकाई टी20 टीम से बाहर रहने के बाद जनवरी 2024 मं वापस आए थे.

 

हैमस्ट्रिंग इंजरी का सामना कर रहे मथीशा पथिराना भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं. उन्हें हाल ही में चोट के चलते आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़कर जाना पड़ा था. पथिराना ने इस सीजन छह मैच आईपीएल में खेले थे और 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे. चोट से जूझने वाले एक और सितारे दिलशान मदुशंका भी ठीक हो चुके हैं. वे भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान थे. उन्हें भी इंजरी के चलते आईपीएल मिस करना पड़ा था. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

 

टीम की बैटिंग में काफी अनुभव है. मैथ्यूज के साथ धनंजय डिसिल्वा और दसुन शनाका को चुना गया है. पेस बॉलिंग में दुष्मंता चमीरा के अलावा बाकी तीन नाम उभरते हुए खिलाड़ियों के हैं. इनमें पथिराना, नुवान थुसारा और दिलशान मदुशंका के हैं. पथिराना और थुसारा स्लिंग एक्शन से बॉलिंग करते हैं. इससे श्रीलंका की तेज गेंदबाजी काफी यूनिक रहेगी.

 

श्रीलंका का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ

 

श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप डी में है. उसके साथ साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल और नेदरलैंड्स हैं. इस टीम का पहला मुकाबला 3 जून को न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका के साथ है.

 

श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

 

वानिंदु हसारंगा (कप्तान), चरिथ असालंका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसंका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीष तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंता चमीरा, नुवान थुसारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका.

 

ट्रेवलिंग रिजर्व: असिथा फर्नान्डो, विजयकांत व्यासकांत, भानुका राजपक्षा और जनिथ लियानागे.
 

ये भी पढ़ें

केएल राहुल IPL 2024 के बीच छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, मेगा ऑक्शन से पहले किए जाएंगे रिलीज!

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड
IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share