सुनील नरेन ने लाइव टीवी पर T20 World Cup खेलने से किया मना, IPL के बीच दिया वेस्ट इंडीज का दिल तोड़ने वाला बयान

सुनील नरेन ने वेस्ट इंडीज की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने से साफ मना कर दिया है. उन्होंने KKR vs LSG के बीच आईपीएल 2024 के मैच के बाद यह जानकारी दी.

Profile

Shakti Shekhawat

सुनील नरेन 2012 से केकेआर के लिए खेल रहे.

सुनील नरेन 2012 से केकेआर के लिए खेल रहे.

Highlights:

सुनील नरेन 2019 के बाद से वेस्ट इंडीज के लिए नहीं खेले.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है.

वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. नरेन ने इस मुकाबले में कमाल की बॉलिंग की और चार ओवर में केवल 17 रन दिए और एक विकेट लिया. आईपीएल 2024 में उनकी गेंदों का जादू खूब चल रहा है. पांच मैच में 6.75 की इकॉनमी और 27 की औसत से उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. उनके विकेट भले ही कम लग रहे हो लेकिन इसकी वजह यह है कि बल्लेबाज उनके सामने कोई जोखिम नहीं लेते.

 

नरेन से कोलकाता की लखनऊ पर जीत के बाद सेम्युअल बद्री ने पूछा कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इस पर विंडीज स्पिनर ने फौरन कहा,

 

मैं घर से देखूंगा, बद्री.

 

कैसा रहा नरेन का इंटरनेशनल करियर

 

बद्री भी वेस्ट इंडीज से आते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल खेल चुके हैं. 35 साल के नरेन 2019 के बाद से वेस्ट इंडीज की ओर से नहीं खेले हैं. उनका इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबला था. वहीं उनका आखिरी वनडे अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. नरेन ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में खेला था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा था. उन्होंने छह टेस्ट में 21, 65 वनडे में 92 और 51 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लिए थे. वे 2012 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली विंडीज टीम का हिस्सा थे.

 

नरेन 2012 से केकेआर का हिस्सा

 

नरेन और वेस्ट इंडीज बोर्ड के रिश्ते सही नहीं रहे. इस वजह से यह स्पिनर लगातार विंडीज टीम की ओर से नहीं खेल सका. 2021 में वह शानदार खेल के दम पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के दावेदार थे मगर सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं लिया. इस पर काफी बवाल भी हुआ था. नरेन हालांकि टी20 लीग्स में लगातर खेलते रहे हैं. वे आईपीएल में केकेआर के साथ 2012 से खेल रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें

MI vs CSK, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के मैदान में आते ही फैंस ने फिर उन्हें चिढ़ाया, विराट कोहली के मना करने के बावजूद हुआ ऐसा, देखें Video
Hardik Pandya and MS Dhoni : धोनी को देखते ही मुंबई इंडियंस की टीम को अकेला छोड़कर भागे हार्दिक पंडया, माही भाई को सीने से लगाया, दिल जीत लेगा ये Video!
Shamar Joseph: 10 गेंद 22 रन, जिसने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर उसे पहला ओवर फेंकने में छूटे पसीने, राहुल को करनी पड़ी मदद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share