Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

भारत ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव का कैच कमाल का रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ.

सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कमाल का कैच लेकर भारत की जीत तय की.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कई बड़े राज खोले. उन्होंने कहा कि खिताब जीतने के बाद वे पत्नी के गले लगकर जोर से रोएं. सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर में एक जबरदस्त कैच लपका और टीम इंडिया की जीत तय की. यह कैच डेविड मिलर का था. इसके बाद भारत ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. टीम इंडिया ने फाइनल मैच सात रन से जीता और चौथी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई.

 

सूर्या ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बताया कि जीत के बाद सभी खिलाड़ी इमोशनल हो गए. वे भी आंसू नहीं रोक पाए और पत्नी देविशा शेट्टी के गले लगकर खूब रोए. उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले साल जब भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी तब माहौल काफी नम था. उन्होंने कहा,

 

2023 में जब हम फाइनल खेले थे तब ऐसा हुआ था कि सभी के परिवार नीचे आए थे. तब जब हम बस में बैठकर जा रहे हैं तब ऐसा लग रहा था कि ट्रॉफी उठानी है. ऐसा माहौल बना हुआ था. लेकिन इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमने कोई बात नहीं की. माहौल एकदम रिलैक्स रखा. हमारा मोटो भी वही था कि जहां हमारे पैर हैं वहीं हम अपना दिमाग रखेंगे. एक कदम आगे का नहीं सोचेंगे कि फाइनल में कैसा खेलेंगे और सेमीफाइनल में कैसे खेलेंगे. जहां हैं वहीं रहेंगे. इसका अंतर भी दिखा है.
 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्‍यास पर हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्‍शन, कहा- 2026 में काफी समय है, हम उन्‍हें इससे अच्‍छा फेयरवेल...

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को T20 World Cup 2024 चैंपियन बनाने के बाद खाई मिट्टी, देखें वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान का सबसे इमोशनल Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share