अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी मुजीब उर रहमान वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बड़े मुकाबले से पहले उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है. अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर वर्ल्ड कप के सुपर 8 में जगह बनाई थी. अफगानिस्तान की जीत से न्यूजीलैंड की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के बाहर होने से सुपर 8 में अफगानिस्तान ने उसकी सीड C1 पर कब्जा किया. अब सुपर 8 में 20 जून को C1 यानी अफगान टीम को A1 यानी भारत के खिलाफ बारबाडोस में खेलना है.
ADVERTISEMENT
मुजीब उंगली की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं. उंगली की चोट के चलते वो आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि वर्ल्ड कप में मुजीब ज्यादा मैच नहीं खेले. वो अफगानिस्तान के ग्रुप सी में एक सिर्फ खेले थे. जहां युगांडा के खिलाफ तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था. बदकिस्मती से उन्हें अपने दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली के जोड़ में चोट लग गई, जो बहुत गंभीर थी.
रिप्लेसमेंट का ऐलान
अफगानिस्तान ने इसके बाद रिप्लेसमेंट को चुना. आईसीसी इवेंट की तकनीकी समिति ने मुजीब की जगह हजरतुल्लाह जजई को ट्रैवल रिजर्व के रूप में शामिल करने की अफगानिस्तान की रिक्वेस्ट को मंजूरी दे दी है. हजरतुल्लाह जजई अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अफगानिस्तान की टीम इस वक्त छह अंकों और +4.230 की नेट रन रेट के साथ ग्रुप में टॉप पर है. उसने युगांडा को हराकर अपने सफर का आगाज किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया.
ये भी पढ़ें :-