T20 World Cup: न्यूजीलैंड 37 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर, खेले 3 फाइनल, 7 सेमीफाइनल पर नहीं जीत सका ट्रॉफी

T20 World Cup: न्यूजीलैंड 37 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर, खेले 3 फाइनल, 7 सेमीफाइनल पर नहीं जीत सका ट्रॉफी
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड का आईसीसी इवेंट में कमाल का खेल रहा है.

Highlights:

न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज से हार के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा.

न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. वह ग्रुप सी का हिस्सा थी और उसे अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद अफगान टीम के पापुआ न्यू गिनी के हराते ही कीवी टीम का सुपर-8 में जाने का सपना धराशायी हो गया. 1987 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार न्यूजीलैंड किसी वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका है. साथ ही यह पहली बार है जब टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. इससे पहले हर बार इस टूर्नामेंट में सुपर-8/10/12 में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड ने 2015 से 2023 के बीच तो सभी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री ली. न्यूजीलैंड उन टीमों में से है जिसने पिछले कुछ सालों में कमाल का खेल दिखाया है लेकिन अभी तक उसने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है.

 

न्यूजीलैंड ने 1987 वर्ल्ड कप के बाद से तीन बार फाइनल और सात बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस टीम ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में 2015 व 2019 में खिताबी मुकाबला खेला. पहले ऑस्ट्रेलिया ने हराया और फिर इंग्लैंड के साथ खिताबी टक्कर टाई रही लेकिन कम बाउंड्री लगाने से इंग्लिश टीम विजेता बनी. इनके अलावा यह टीम 1992, 1999, 2007, 2011 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. 2021 में यह टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी. तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. टी20 वर्ल्ड कप में उसने 2007, 2016 और 2022 में सेमीफाइनल खेला था.

 

न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ही जीती है आईसीसी ट्रॉफी

 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसने एक बार 2000 में खिताब जीता था. इसके अलावा 2006 में सेमीफाइनल खेला था तो 2009 में फाइनल तक का सफर तय किया. खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. कीवी टीम ने अभी तक तीन आईसीसी इवेंट फाइनल में गंवाए हैं और तीनों में ऑस्ट्रेलिया ने पीटा है. उसने दो बार आईसीसी इवेंट जीते हैं दोनों ही बार उसने खिताबी मुकाबले में भारत को पटखनी दी. ऐसा उसने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में किया.चैंपियंस ट्रॉफी उसने 2000 में चार विकेट से जीती थी. डब्ल्यूटीसी फाइनल इस टीम ने 2021 में आठ विकेट से अपने नाम किया था.
 

ये भी पढ़ें

'विराट कोहली पर बोलने वाला मैं कौन हूं', शिवम दुबे ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सुपरस्टार खिलाड़ी के लिए क्यों कहा ऐसा?

T20 World Cup: पाकिस्तान को अमेरिका और भारत से शिकस्त खाने पर बड़ा नुकसान, हाथ से निकल गए इतने लाख रुपये
T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड को बाहर करने के लिए स्‍कॉटलैंड से क्‍या जानबूझकर हारेगा ऑस्‍ट्रेलिया? हेजलवुड के कमेंट के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान