टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के हाथों हार के बाद पाकिस्तानी टीम की चारों तरह आलोचना हो रही है. अमेरिका ने बाबर आजम की टीम को सुपर ओवर में हराया. इस मैच के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ पर बॉल टेंपरिंग का सनसनीखेज आरोप लगा है. उन पर ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि अमेरिकी क्रिकेटर ने लगाया है. अमेरिका के तेज गेंदबाज रस्टी थेरॉन ने रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए आईसीसी से इस मामले की जांच की मांग की.
ADVERTISEMENT
थेरॉन का आरोप है कि रऊफ ने गेंद को नाखुन से खरोंचा था. उनका दावा है कि रऊफ ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए ऐसा किया. दरअसल पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में उतरी अमेरिका को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर में अटैक पर रऊफ आए. आखिरी ओवर में अमेरिका की टीम 15 तो नहीं, मगर 14 रन बनाकर मुकाबला टाई करवा दिया था, जिसके बाद सुपर ओवर में जीत हासिल की.
इस जीत के बाद थेरॉन ने बॉल टेंपरिंग का गंभीर मुद्दा उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा-
आईसीसी हम क्या सिर्फ दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान इस बदली हुई गेंद को खरोच नहीं रहा? दो ओवर पहले बदली गई गेंद को वो रिवर्स कर रहे हैं? आप साफतौर पर देख सकते हैं कि हारिस रऊफ अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से घुमा रहे हैं.
थेरॉन के साथ साथ अब फैंस भी जांच की मांग करने लगे हैं. एक यूजर ने कहा कि अगर ये सच है तो आईसीसी को एक्शन लेना, मगर इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम हासिल नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें-