भारत और पाकिस्तान की टीम नौ जून को टी20 वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मैच में न्यूयॉर्क में आमने सामने होगी. इस मैच से पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फैंस से खास गुजारिश की है. पंड्या नहीं चाहते कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को जंग की तरह देखा जाए, मगर वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं.
भारतीय टीम विजयी आगाज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जहां पंड्या ने तीन विकेट लिए थे. पाकिस्तान की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में हार के साथ हुई है. अमेरिका की नई टीम ने बाबर आजम की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. जिस वजह से पाकिस्तान की आलोचना भी हो रही है. ऐसे में उनकी नजर भारत के खिलाफ वापसी करने पर हैं. वहीं पंड्या की नजर पाकिस्तान के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने पर है.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पंड्या ने कहा-
बड़े मैचों में खेलना मेरे लिए बहुत रोमांचक है. मुझे ये बहुत खास लगता है और पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जहां मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं. मैं कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहा हूं.
गेंद से पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा खतरनाक
पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने छह टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 84 रन बनाए. हालांकि वो पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से शानदार रहे. उन्होंने छह मैचों में 7.5 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए. पंड्या ने आगे कहा-
ये सब माहौल पर निर्भर करता है. अपनी सांस रोक लें, ये मेरी गुजारिश है. ये कोई जंग नहीं है, ये इतिहास बनने जा रहा है.
भारत की गेंदबाजी यूनिट की ताकत पर बात करते हुए पंड्या ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अनुशासित रहने की जरूरत है. उन्होंने बीसीसीआई से कहा था-
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही बहुत रोमांचक रहा है. खूब चर्चा होती है. बहुत इमोशंस और बहुत उत्साह होता है, लेकिन साथ ही, मुझे उम्मीद है कि हम उस खेल में अनुशासित रहेंगे. एक टीम के रूप में हमारा एक टार्गेट है कि हम जाएं और शिकार करें. तो अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि ये हमारे लिए एक और अच्छा दिन होगा.
ये भी पढ़ें-