IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग...

IND vs Pak मैच को लेकर हार्दिक पंड्या की फैंस से स्‍पेशल गुजारिश, कहा- सांस को रोक लो, इतिहास बनने जा रहा है, ये जंग...
हार्दिक पंड्या पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्‍साहित हैं

Story Highlights:

IND vs Pak: भारत और पाकिस्‍तान के बीच न्‍यूयॉर्क में हाईवोल्‍टेज मुकाबला

T20 World Cup: हार्दिक पंड्या हाईवोल्‍टेज मैच को लेकर उत्‍साहि

भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को टी20 वर्ल्‍ड कप के हाईवोल्‍टेज मैच में न्‍यूयॉर्क में आमने सामने होगी. इस मैच से पहले भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फैंस से खास गुजारिश की है. पंड्या नहीं चाहते कि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच को जंग की तरह देखा जाए, मगर वो पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. 


भारतीय टीम विजयी आगाज के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जहां पंड्या ने तीन विकेट लिए थे. पाकिस्‍तान की शुरुआत इस वर्ल्‍ड कप में हार के साथ हुई है. अमेरिका की नई टीम ने बाबर आजम की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. जिस वजह से पाकिस्‍तान की आलोचना भी हो रही है. ऐसे में उनकी नजर भारत के खिलाफ वापसी करने पर हैं. वहीं पंड्या की नजर पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने पर है.

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए पंड्या ने कहा- 

पाकिस्‍तान के खिलाफ पंड्या ने छह टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने कुल 84 रन बनाए. हालांकि वो पाकिस्‍तान के खिलाफ गेंद से शानदार रहे. उन्‍होंने छह मैचों में 7.5 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए. पंड्या ने आगे कहा-

 

ये सब माहौल पर निर्भर करता है. अपनी सांस रोक लें, ये मेरी गुजारिश है. ये कोई जंग नहीं है, ये इतिहास बनने जा रहा है.

 

भारत की गेंदबाजी यूनिट की ताकत पर बात करते हुए पंड्या ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अनुशासित रहने की जरूरत है. उन्‍होंने बीसीसीआई से कहा था-

 

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से ही बहुत रोमांचक रहा है. खूब चर्चा होती है. बहुत इमोशंस और बहुत उत्साह होता है, लेकिन साथ ही, मुझे उम्मीद है कि हम उस खेल में अनुशासित रहेंगे. एक टीम के रूप में हमारा एक टार्गेट है कि हम जाएं और शिकार करें. तो अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि ये हमारे लिए एक और अच्छा दिन होगा. 

 

ये भी पढ़ें- 

CAN vs IRE Live Updates, T20 World Cup:पिच रिपोर्ट, वेदर, संभावित प्‍लेइंग इलेवन से लेकर Live Streaming तक, कनाडा vs आयरलैंड मैच की हर एक डिटेल्‍स यहां जानें

MS Dhoni Nick Name: माही नहीं यह था धोनी का पहला निकनेम, टीम इंडिया में आने पर बदला फिर चेन्नई में मिली बड़ी उपाधि

कौन हैं Nitish Kumar? तीन देशों में क्रिकेट खेले, दो टीमों के लिए वर्ल्‍ड कप में पेश की चुनौती, अब पाकिस्‍तान के खिलाफ बने अमेरिका के 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर'