IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, इस लुक में नजर आए कोहली-पंत तो एक साथ दिखा ये ग्रुप, VIDEO

IND vs ENG: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर देखा गया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

एयरपोर्ट पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या

एयरपोर्ट पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

IND vs ENG: भारतीय टीम बारबाडोस पहुंच चुकी हैIND vs ENG: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलना है

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को फाइनल खेला जाना है. रोहित शर्मा की टीम यहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में मात देकर यहां तक पहुंची है. गयाना में हुए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया.  मेन इन ब्लू और अफ्रीकी टीम अब तक टूर्नामेंट में बिना हार के रही हैं. ऐसे में जो टीम अंतिम बाजी जीतेगी वही खिताब पर कब्जा करेगी.

 

 

 

बारबाडोस में टीम इंडिया


एएनआई के एक वीडियो के अनुसार टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच चुकी है. वीडियो में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को देखा गया जो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखे. इसके अलावा टीम के साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भी देखा गया. वहीं विराट कोहली को अपने सूटकेस और बेहद शांत तरीके से एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. इसके अलावा पंत और पंड्या टोपी पहने हुए दिखे और मस्ती में नजर आए. बता दें कि पंड्या, अक्षर, सिराज और बुमराह को एक ग्रुप में देखा गया.

 

बता दें कि भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करने और वनडे वर्ल्ड कप 2023 हार को भुलाने का शानदार मौका है. टीम इंडिया अगर इस ट्रॉफी को जीतती है तो वो साल 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देगी.

 

हालांकि यहां दोनों ही टीमें चोक करने वाली हैं. अफ्रीकी टीम पिछले 32 सालों से चोक कर रही है. वहीं भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है. रोहित शर्मा धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी क्लास दिखाई और रन ठोके. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित का बल्ला फाइनल में भी चलेगा.

 

दूसरी ओर रोहित के ओपनिंग पार्टनर विराट कोहली संघर्ष कर रहे हैं और रन नहीं बना पा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार है जब विराट के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. हालांकि विराट अभी भी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. खराब फॉर्म के बावजूद टीम के हेड कोच द्रविड़ और रोहित ने कहा कि वो विराट का सपोर्ट करते हैं क्योंकि वो क्लास खिलाड़ी हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: दो बार के आईसीसी ट्रॉफी विजेता ने इस सुपरस्टार को दिया बेस्ट फील्डर मेडल, बोले- मुझे बुलाकर लेवल नीचे कर दिया, देखिए Video

IND vs ENG: पिच, मैदान सबकुछ फाइनल में पहुंचाने के लिए भारत के पक्ष में था...इंग्लैंड की हार पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान

IND vs ENG: अंग्रेजों को अपनी फिरकी में लपेटने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया पूरा प्लान, कहा- मैंने सोच लिया था…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share