USA vs PAK: बाबर आजम की पाकिस्तान के बाद यूएसए के निशाने पर टीम इंडिया, क्या है कप्तान मोनांक पटेल का प्लान

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ जीते के बाद यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं.

Profile

Shrey Arya

मोनांक पटेल का ध्यान रोहित शर्मा की टीम इंडिया पर

मोनांक पटेल का ध्यान रोहित शर्मा की टीम इंडिया पर

Highlights:

T20 World Cup 2024: यूएसए का ध्यान अब भारतीय टीम पर

T20 World Cup 2024: 12 जून को होगा भारत बनाम यूएसए मैच

T20 World Cup 2024 USA vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेला गया था. इस मैच में यूएसए ने सभी को हैरान करते हुए पाकिस्तान को मात दे दी. सुपर ओवर के रोमांच में पाकिस्तान के सामने 19 रन का टारगेट था. मगर वह सिर्फ 13 रन ही बना सके. यूएसए के लिए इस जीत के हीरो रहे उनके कप्तान मोनांक पटेल. उन्होंने 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. शुरुआती झटके के बाद मोनांक ने ही अपनी टीम को संभाला था. जीत के बाद मोनांक ने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूएसए के लिए इस जीत के क्या मायने हैं.

 

टीम इंडिया पर यूएसए की नजर

 

ग्रुप स्टेज के 25वें मुकाबले में 12 जून को टीम इंडिया की टक्कर यूएसए के साथ होनी है. मोनांक पटेल का अब सारा ध्यान इसी मैच पर है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मोनांक से टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले में बारे में सवाल किया गया. जिसपर मोनांक ने कहा कि उनका ध्यान एक वक्त पर एक ही मैच पर है. मोनांक पटेल ने कहा,

 

हमने टूर्नामेंट से पहले भी कहा था कि हम एक वक्त पर एक ही मैच पर फोकस करना चाहते हैं. अब हमारा ध्यान भारत के खिलाफ खेलने पर होगा. हम अभी आयरलैंड के बारे में सोचना भी नहीं चाहते हैं. सुपर 8 में अभी वक्त है, हम सिर्फ विशेष खेल पर ध्यान देना चाहते हैं.

 

यह पहला मौका था जब यूएसए की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. सभी ने इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान को फेवरेट बताया था. लेकिन रोमांचक जीत के बाद मोनांक ने इसपर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 

 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराना कई दरवाजे खोलने जा रहा है. विश्व कप अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. यह यूएसए के लिए एक बड़ा दिन है और मैं कहूंगा कि सिर्फ यूएसए ही नहीं, बल्कि यूएसए की कम्युनिटी के लिए भी बड़ा दिन है.

 

मोनांक की कप्तानी पारी

 

इस मैच में मोनांक पटेल ने कप्तानी पारी खेली थी. पाकिस्तान के 159 रन के जवाब में यूएसके के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. स्टीवन टेलर के रूप में 36 रन पर ही उन्हें पहला झटका लग गया था. हालांकि इसके बाद मोनांक पटेल ने पारी को संभाला. उन्होंने 38 गेंद पर 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.57 का था. अपनी इस पारी के लिए वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी बने. अब उन्हें 12 जून को ग्रुप स्टेज का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है. 
 

ये भी पढ़ें- 

 

T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव के इंजीनियर दोस्‍त ने पाकिस्‍तान को हराया, जानें कौन हैं USA की ऐतिहासिक जीत के हीरो सौरभ नेत्रवलकर

अमेरिका से हारकर क्या T20 World Cup 2024 से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान? जानें कैसे एक उलटफेर से बदल गए समीकरण

USA vs PAK: बाबर आजम ने शर्मनाक हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा, बोले- ये चीजें हमें भारी पड़ गईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share