'विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए', वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने क्यों कहा ऐसा ?

IPL 2024 Virat-Rohit : टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी बनाने के विचार पर ब्रायन लारा ने जताई असहमति और दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024 Virat-Rohit : टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रायन लारा ने कड़ी बड़ी बात

IPL 2024 Virat-Rohit : रोहित-विराट भारत के नहीं करें ओपनिंग

IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली ने जहां आरसीबी के लिए ओपनिंग में रनों का अंबार लगा रखा है. वहीं मुंबई के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा भी विस्फोटक अंदाज में नजर आए. जिसके बाद चर्चा जारी है कि आईपीएल 2024 के बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इस पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने अपनी बात रखी.


रोहित-विराट को लेकर ब्रायन लारा ने क्या कहा ?

 

रोहित-कोहली की ओपनिंग जोड़ी को लेकर ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम इवेंट में बातचीत के दौरान कहा,


मेरे हिसाब से विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज में होना भारत के लिए काफी फायदेमंद होगा. लेकिन इन दोनों को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. क्योंकि पारी की शुरुआत में आपके पास कोई युवा खिलाड़ी होना चाहिए और इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों में से किसी एक को मध्यक्रम में आकर पारी को संभालने का काम करना चाहिए. क्योंकि अगर अनुभवी खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाते हैं तो फिर टीम पर निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है और यही कारण है कि मैंने रोहित-विराट को ओपनिंग में नहीं देखना चाहता.

 

यशस्वी जायसवाल पर क्या बोले ब्रायन लारा ?


वहीं ब्रायन लारा से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक के साथ धमाका करने वाले यशस्वी जायसवाल के बारे में भी सवाल किया गया. जायसवाल हालांकि आईपीएल 2024 में अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके और 4 मैचों में 9.75 की औसत से 39 रन ही बना सके हैं.

 

यशस्वी को लेकर लारा ने आगे कहा,

 

उसने टेस्ट सीरीज में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की है लेकिन मुझे लगता है कि वह अपने सेलेक्शन को लेकर ज्यादा चिंतित है. जिसका असर बल्लेबाजी में भी दिख रहा है. उसके पास काबिलियत है लेकिन वह शॉट खेलने में बहुत अधिक जल्दबाजी दिखा रहा है. इसलिए ये बात नैचुरल है कि जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा या फिर रियान पराग जैसे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना सकते हैं. उन्हें पता है कि अगर वह रन बनाएंगे तो वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. इसलिए मेरा इन सभी से कहना है कि सिर्फ आईपीएल में फोकस करें और रन बनाए. जिससे वर्ल्ड कप में अपने आप जगह मिल जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli के धीमे स्ट्राइक रेट के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam, कहा - डिमांड तो 200 के...

Rohit Sharma Video : मुंबई इंडियंस की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा - कोच और कप्तान जो चाहते थे कि…

CSK vs KKR : 4 मैच में सिर्फ 88 रन बनाने वाले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की खराब बैटिंग से चिंतित नहीं कोच, कहा - मैदान में जाकर उसे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share