IND vs BAN, Virat Kohli Out : बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. विराट कोहली बेहतरीन टच में नजर आ रहे थे लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब की गेंद पर कोहली जैसे ही क्लीन बोल्ड हुए तो उन्हें इस गेंदबाज ने न सिर्फ आंखों से घूर बल्कि तूफानी तेवर भी दिखाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली हुए क्लीन बोल्ड
बांग्लादेश के सामने टॉस हारकर रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. रोहित शर्मा जहां 11 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 23 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली भी फॉर्म में वापस आते नजर आ रहे थे. लेकिन तभी पारी के नौवें ओवर में विराट कोहली बांग्लादेश के तंजिम हसन साकिब की पहली स्लोवर कटर गेंद को भांप नहीं सके और सीधा क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली को क्लीन बोल्ड करते ही साकिब ने उनके सामने आंखें तरेरी और बहुत ही रौद्र रूप में जश्न मनाया. इससे कोहली 28 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने और उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाज की तरफ देखा भी नहीं.
कोहली तीसरी बार हुए बोल्ड
विराट कोहली अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ तीन बार ही क्लीन बोल्ड हुए हैं और तीनों बार इस फॉर्मेट में उनके बोल्ड होने पर बांग्लादेश कॉमन रहा है. साल 2014 में कोहली बांग्लादेश में क्लीन बोल्ड हुए थे, जबकि इसके बाद साल 2016 में बांग्लादेश के गेंदबाज ने बोल्ड किया था. अब कोहली फिर से बांग्लादेश के ही सामने क्लीन बोल्ड हुए हैं.
भारत के 108 पर गिरे चार विकेट
वहीं मैच की बात करें तो कोहली के रूप में भारत को 71 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (6) जल्दी चलते बने और ऋषभ पंत फिर से रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पंत ने 24 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 36 रन बनाए और भारत को 108 के स्कोर पर पारी के 12वें ओवर में चौथा झटका लग चुका था. अब हार्दिक पंड्या पर शिवम दुबे पर टीम इंडिया के स्कोर को आगे ले जानी की जिम्मेदारी आ गई थी.
ये भी पढ़ें :-