वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मुकाबले में युगांडा पर 134 रन से बड़ी जीत हासिल की. रनों के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज ने 174 रन के टारगेट के जवाब में उतरी युगांडा को 39 रन पर ही समेट दिया. युगांडा ने 10 बल्लेबाज तो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए.
ADVERTISEMENT
युगांडा ने इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे छोटे स्कोर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज की इस रिकॉर्ड जीत के हीरो अकील हुसैन रहे, जिन्होंने चार ओवर में 11 रन पर पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उनके आगे युगांडा के बल्लेबाजों की एक ना चली. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. हुसैन ने इस मैच में कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अकील हुसैन के नाम बड़ा रिकॉर्ड
- अकील हुसैन टी20 वर्ल्ड कप में फाइफर लेने वाले इतिहास के पहले कैरेबियाई गेंदबाज बन गए हैं. 11 रन पर पांच विकेट टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सैमअुल बद्री के नाम था, जिन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन पर चार विकेट लिए थे.
- अकील टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उनसे आगे श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं, जिन्होंने साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन पर पांच विकेट लिए थे.
- अकील हुसैन इंटरनेशनल टी20 में फाइफर लेने वाले सातवें कैरेबियाई गेंदबाज हैं. उनके नाम अब 52 गेंदों में 7.5 की इकॉनमी से 45 विकेट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :-